Press "Enter" to skip to content

एफआईआर या चार्जशीट में नाम नहीं तब भी चल सकता है मुकदमा : सुप्रीम कोर्ट  

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि निचली अदालत आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत मुकदमा चलाने के लिए नए आरोपियों को तलब कर सकती है। हालांकि आरोपी को तलब करने का आदेश मामलों में दोषी व्यक्तियों को सजा सुनाये जाने से पहले जारी करना होगा। जस्टिस एसए नजीर की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की एक संविधान पीठ ने इस विषय पर यह फैसला सुनाया कि क्या इस परिस्थिति में एक निचली अदालत के पास अतिरिक्त आरोपी को समन जारी करने की शक्ति है जब अन्य आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला में फैसला कर लिया गया हो।

पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने ट्रायल कोर्ट द्वारा पालन की जाने वाली प्रक्रिया पर दिशानिर्देश जारी किए। पीठ ने कहा कि यदि ट्रायल कोर्ट को सबूत मिलते हैं या सीआरपीसी की धारा 319 के तहत बरी या सजा पर आदेश पारित करने से पहले मुकदमे में किसी भी चरण में दर्ज सबूतों के आधार पर अपराध करने में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता के संबंध में आवेदन दायर किया जाता है तो उस स्तर पर कोर्ट अतिरिक्त अभियुक्त को समन करने और उस पर आदेश पारित करने का फैसला करेगी।

जस्टिस एस अब्दुल नजीर बीआर गवई एएस बोपन्ना वी रामासुब्रमण्यम और बीवी नागरत्ना की पीठ ने कहा कि यदि निचली अदालत संयुक्त सुनवाई का फैसला करती है तो समन किए गए आरोपियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के बाद ही नए सिरे से सुनवाई शुरू की जाएगी।

यदि निर्णय यह है कि समन किए गए अभियुक्तों पर अलग से मुकदमा चलाया जा सकता है तो अदालत के लिए उन अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमे को जारी रखने और समाप्त करने में कोई बाधा नहीं होगी जिनके साथ कार्यवाही की जा रही थी।

यदि मामले में फैसला सुरक्षित रखने के बाद ट्रायल कोर्ट की ओर से नए अभियुक्तों को समन करने के लिए सीआरपीसी की धारा 319 लागू की जाती है तो अदालत के लिए इन बातों का ध्यान रखना होगा। यदि समन अभियुक्त के मामले में अलग से सुनवाई करने का निर्णय लिया गया है तो अभियुक्त के खिलाफ नए सिरे से कार्यवाही की जा सकती है।

Spread the love
More from National NewsMore posts in National News »