एक अन्य मामले में राऊ थाना पुलिस ने बिना अनुमति लड़के की शादी करने वाले एक परिवार के तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने दूल्हे अर्जुन की 50 वर्षीय मां आशाबाई पत्नी राधेश्याम तंवर निवासी नयापुरा, 39 साल के जीजा राजेश पुत्र रमेश तंवर निवासी हासलपुर और 18 वर्षीय भानजा आयुश पुत्र चंद्रशेखर भाटी निवासी केट रोड सुखनिवास के खिलाफ कर्फ्यू उल्लंघन के तहत धारा 188 की कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान नयापुरा स्थित एक घर में शादी समारोह आयोजित हो रहा था। पूछताछ की तो पता चला शादी हो चुकी है और दूल्हा-दुल्हन का रिसेप्शन चल रहा है। यहां पर कई लोग भीड़ लगाए एक साथ खड़े थे, पुलिस ने शादी की अनुमति मांगी तो उनके पास नहीं मिली। इसके बाद कई मेहमान वहां से भाग गए। मौके पर मां, भानजे और जीजा को गिरफ्तार किया है। आरोपित कोरोना महामारी से फैलने वाले खतरनाक संक्रमण को नजरअंदाज कर लोगों को बीमार कर रहे थे |