सीबीडीटी ने बदली व्यवस्था : 31 दिसंबर तक लेट फीस के साथ भर सकेंगे रिटर्न

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

वेरिफिकेशन के लिए 120 दिन की जगह सिर्फ 30 दिन का मौका

देश। 31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष का रिटर्न जमा करने की मियाद बीत चुकी है। रिटर्न दाखिल करने से चूके करदाता अब 31 दिसंबर तक लेट फीस के साथ रिटर्न भर सकेंगे। इस बीच जिन करदाताओं ने रिटर्न जमा कर दिए उनमें से भी कई के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। सीबीडीटी ने रिटर्न वेरिफिकेशन की मियाद 120 दिन से घटाकर 30 दिन कर दी। इस अवधि में वेरिफिकेशन नहीं होने की स्थिति में रिटर्न विलंबित माना जाएगा।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के एक नोटिफिकेशन के अनुसार 13 जुलाई तक रिटर्न दाखिल करने वालों की वेरिफिकेशन की सीमा 31 जुलाई है, लेकिन कुछ रिटर्न के मामलों में 30 दिन में ही मियाद बीतने के मैसेज आ रहे हैं। इससे चार्टर्ड अकाउंटेंट और कर सलाहकार खासे परेशान हैं।

आइसीएआई सीए शाखा के पूर्व अध्यक्ष सीए पंकज शाह के मुताबिक, वेरिफिकेशन की सीमा 120 दिन से घटाकर 30 दिन करने का मतलब यह है कि अब से 30 दिन के बाद ई-सत्यापित / आइटीआर-वी करने पर विलंबित फाइलिंग माना जाएगा। करदाता अगर लेट वेरिफिकेशन की उचित वजह नहीं बता सकेंगे तो पेनल्टी-ब्याज दोनों लगेगा।

आयकर रिटर्न जमा करने के अंतिम दिन 31 जुलाई की देर रात तक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स व कर सलाहकारों के दफ्तरों में काम चलता रहा। इसके बावजूद 30 फीसदी से अधिक रिटर्न जमा नहीं हो सके।

इसके पीछे प्रमुख वजहों में शेयर और म्युच्युअल फंड में किए इनवेस्टमेंट की जानकारी जुटाना और एलआईसी, बैंक स्टेटमेंट आदि समय पर नहीं मिल पाना रहा है। 5 लाख रुपए से कम आय वाले अब 31 दिसंबर तक 1 हजार रुपए और 5 लाख से अधिक आय वाले 31 दिसंबर तक 1 हजार जुर्माने के साथ जमा करेंगे।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।