Press "Enter" to skip to content

चेन्नई के सांसद सेंथिल कुमार ने महेश्वर की रेप पीड़ित को एक लाख रू.दिया, व्यक्तिगत रूप से मदद का ढाढ़स बंधाया

इंदौर। महेश्वर की रेप पीड़ित नाबालिग की मदद के लिए डीएम के सांसद अपने निर्वाचन क्षेत्र धर्मपुरी तमिलनाडू से चले और इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल पहुंचकर बच्ची के परिवार को एक लाख रूपया प्रदान किया और जरूश्रत पड़ने पर और मदद का भरोसा दिलाया।
धर्मपुरी तमिलनाडू के सांसद डा. डी.एन.वी सेंथिल कुमार को सोशल मीडिया पर पता चला कि खरगोन जिले के महेश्वर की नाबालिग के साथ रेप हुआ है। बच्ची के साथ जो हुआ उसका शब्दों में बयान नहीं हो सकता।
यह जानकर डॉ. सेंथिलकुमार ने चेन्नई पहुंचकर फ्लाइट पकड़ी और सीधे इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर आकर अरविंदो अस्पताल की जानकारी ली। वे वहां दोपहर 12 बजे पहुंचे और बच्ची के परिजनों से दुभाषिये तमिल से हिन्दी के जरिये बात की।
डॉक्टरों से भी बच्ची के इलाज के बारे में विस्तार से पूछताछ की और एक लाख रूपया मदद प्रदान की। उन्होंने भविष्य में और मदद देने का भी भरोसा दिया।
डॉ. सेंथिलकुमार इसके पहले भी अपने संसदीय क्षेत्र धर्मपुरी से बाहर पहुंचकर ऐसे पीड़ियों की मदद करते रहे है।

 

Spread the love
More from National NewsMore posts in National News »