Press "Enter" to skip to content

Corona Capital बनता अपना Indore, 341 नए मरीज मिले, 7 की मौत | Indore Corona Update |

 

देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब कोरोना कैपिटल की और तेजी से बढ़ रहा है, इंदौर में शुक्रवार रात कोरोना ब्लास्ट हुआ। पहली बार एक दिन में साढ़े 300 मरीज सामने आए। रिपोर्ट के अनुसार 341 नए मरीज मिले। पिछले 3 दिनों से लगातार संख्या 300 से अधिक जा रही है| वहीं कल, 7 की मौत भी हुई। लगातार बढ़ रहे एक्टिव मरीज ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। अभी 4776 मरीज हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

कुछ होम आइसोलेशन में भी हैं। एक दिन में मिले रिकार्ड मरीज 212 एरिया से हैं। इनमें 9 ऐसे क्षेत्र हैं जहां पहली बार संक्रमण पहुंचा है। जिले में 16341 मरीज हुए देर रात 2838 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें 341 संक्रमित, जबकि 2479 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई। अब तक जिले में 2 लाख 47 हजार 665 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें से 16341 मरीज संक्रमित आ चुके हैं। 11204 मरीजों ने जहां कोरोना को मात दिया। वहीं, 541 मरीजों की वायरस ने जान ली। अभी भी 4776 संक्रमितों का अलग-अलग स्थानों पर इलाज चल रहा है। इंदौर वासियों के लिए बोम्बे हॉस्पिटल के डॉक्टर जैन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कोरोना के बारे में समझाइश दी है |

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *