भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या कुछ दिन पहले ही पिता बने हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की थी. फिलहाल हार्दिक पांड्या अपनी पत्नी नताशा और बेटे के साथ समय बिता रहे हैं.
वह लगातार तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे के साथ तस्वीरें शेयर की बता दें कि नताशा और हार्दिक ने 31 मई को यह जानकारी दी थी कि वह जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. इसी साल की शुरुआत में हार्दिक और नताशा की सगाई की घोषणा की थी. 30 जुलाई को नताशा और हार्दिक माता-पिता बने. हार्दिक पांड्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी में बेटे के साथ एक तस्वीर की, जिसमें उनका बेटा उनकी उंगली पकड़े हुए नजर आ रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए हार्दिक ने कैप्शन दिया- मेरा आशीर्वाद. हार्दिक पांड्या के अलावा उनकी पत्नी नताशा ने भी इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह अपने बेटे के साथ नजर आ रही हैं और बेहद ही खुश लग रही हैं. इन तस्वीरों के साथ नताशा ने कैप्शन में लिखा- जब मैं तुम्हें गोद में लेती हूं तो जिंदगी को मायने मिलते हैं.
Be First to Comment