दिल्ली के दिग्गज रणजी क्रिकेटर और आईपीएल विजेता रजत भाटिया ने बुधवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया। आईपीएल जीतने वाली केकेआर टीम में थे शामिल | भाटिया का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2012 के आईपीएल में गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता के लिए आया, जब उन्होंने 13 विकेट झटके और केकेआर ने पहली बार खिताब जीता। 22 अक्टूबर 1979 में दिल्ली में जन्मे रजत भाटिया ने अपने 112 प्रथम श्रेणी मैचों में 17 शतकों और 30 अर्धशतकों के साथ ही 137 विकेट भी झटके।
वह 2008 में रणजी ट्रॉफी जीतने वाली दिल्ली की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने फाइनल में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 139 रन की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने 1999-2000 सीजन में तमिलनाडु के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था। 2012 में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खिताब जीता था। उन्होंने 95 आईपीएल मैच खेलते हुए 342 रन बनाए और 71 विकेट लिए। रजत भाटिया आईपीएल के पहले सीजन से लेकर 2017 तक हर सीजन में खेले। उन्होंने शुरुआत अपनी घरेलू टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए की थी और 2011 में उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा। रजत भाटिया को 2014 में राजस्थान रॉयल्स ने 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा था। उसके बाद 2016 में भाटिया को पुणे सुपरजाएंट ने खरीदाथा। आईपीएल में अपने 10 साल लंबे करियर में अपनी धीमी गेंदबाजी और विविधता से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई।
Be First to Comment