Press "Enter" to skip to content

Crime News Indore – नाम और काम दोनों से “टोपी” पुलिस ने किया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार 

लसूड़िया थाना पुलिस ने बुधवार को गुंडे राहुल उर्फ टोपी को गिरफ्तार किया। आरोपि पैर में फ्रैक्चर का बहाना बनाकर पट्टे में ब्राउन शुगर छुपा कर रखता था। पुलिस ने 13 ग्राम ब्राउन शुगर और 54 हजार कैश बरामद किए है। पुलिसकर्मी तीन महीने से फ्रैक्चर समझकर घर से लौट आते थे। टीआई इंद्रमणि पटेल के मुताबिक निरंजनपुर नई बस्ती निवासी राहुल उर्फ टोपी पुत्र मोहनलाल वर्मा के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं

इंदौर के लसूड़िया थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल के अनुसार अवैध मादक पदार्थों को लेकर लगातार शहर में कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते कई बार पुलिस जवान राहुल के घर पर दबिश देने पहुंचते थे। तो राहुल पैर टूटने का बहाना बनाकर बिस्तर लेटा रहता था। जिसके बाद थाना प्रभारी को यह सूचना मिली कि राहुल इलाके में ब्राउन शुगर जैसे अवैध मादक पदार्थ बेचने की लगातार कार्रवाई कर रहा है। जिस पर इंद्रमणि पटेल अपने जवानों के साथ घर पहुंचे और राहुल का पैर में चढ़ा प्लास्टर वहीं पर काट कर देखा तो उसका पैर सही सलामत था। जिसके बाद आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए पट्टा बांधा था अपना जुर्म कबूल किया जिसके बाद राहुल के पास से 13 ग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद हुई है।

पैर टुटा था कोई शक नहीं करता

आरोपी राहुल ने बताया कि पैर टूटा होने के कारण जब भी वह कहीं जाता था तो कोई उस पर शक नहीं कर पाता था।वही इलाके में आराम से तस्करी करता रहता था।पुलिस की दबिश में इस प्लास्टर होने से उसे काफी फायदा मिलता था। अब आरोपी से पुलिस शहर के किस किस इलाके में उसने अवैध मादक पदार्थ को सप्लाई किया है यह जानकारी जुटा रही है।

Spread the love
More from Crime NewsMore posts in Crime News »