नई दिल्ली. फेस्टिव सीजन में अपने रिटेल ग्राहकों के लिए भारतीय स्टेट बैंक State Bank of India कई ऑफर्स लेकर आया है. देश के सबसे बड़े बैंक ने आज ऐलान किया है कि YONO App के जरिए कार, गोल्ड, होम या पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों को कोई भी प्रोसेसिंग फीस Zero Processing Fees नहीं देनी होगी. कार लोन SBI Car Loan के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों को न्यूनतम 7.5 फीसदी की ब्याज दर पर लोन मिलेगा. इसके साथ ही उन्हें कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर 100 फीसदी ऑन-रोड फाइनेंसिंग SBI On-Road Financing की सुविधा भी दी जाएगी. होम लोंस के लिए स्पेशल फेस्टिव ऑफर्स घर खरीदारों के लिए होम लोंस पर भी SBI ने स्पेशल फेस्टिव ऑफर्स का ऐलान किया है. अप्रूव्ड प्रोजेक्ट्स में घर खरीदने वाले ग्राहकों को होम लोन SBI Home Loan पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी.
साथ ही यह बैंक बेहतर क्रेडिट स्कोर Credit Score और ज्यादा लोन अमाउंट वाले ग्राहकों को ब्याज दर में 0.10 फीसदी की स्पेशल छूट दे रहा है. अगर ये ग्राहक SBI के YONO ऐप के जरिए आवेदन करते हैं तो उन्हें स्पेशल 0.5 फीसदी की छूट मिलेगी. गोल्ड लोन लेने वाले कस्टमर्स के लिए भी स्पेशल ऑफर गोल्ड लोन SBI Gold Loan लेने वाले ग्राहकों के लिए भी SBI ने ऑफर्स का ऐलान किया है. ऐसे कस्टमर्स के पास 7.5 फीसदी की न्यूनतम ब्याज दर पर 36 महीनों तक रिपेमेंट Gold Loan Repayment की सुविधा मिलेगी. मौजूदा संकट में ग्राहकों के लिए किफायती क्रेडिट की उपलब्धता को देखते हुए SBI 9.6 फीसदी की दर से पर्सनल लोन ऑफर SBI Personal Loan Offer कर रहा है. YONO ऐप पर प्री-अप्रूव्ड पेपरलेस लोन की सुविधा डिजिटल बैंकिंग की बढ़ती उपयोगिता और मांग को देखते हुए SBI ने योनो ऐप यूजर्स के लिए भी ऑफर्स का ऐलान किया है. योनो ऐप के जरिए इन ग्राहकों को इन-प्रिंसिपल अप्रूवल के आधार पर कार लोन और गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने का मौका लेकर आया है. प्री-अप्रूव्ड लोन के लिए योग्यता कैसे चेक करें? मात्र 4 क्लिक्स में ही SBI ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड पेपरलेस पर्सनल लोन योनो ऐप के जरिए मिल जाएगी. इसके लिए ग्राहकों को सबसे पहले अपनी योग्यता चेक करनी होगी.
Be First to Comment