Bollywood News: मनी लांड्रिंग मामले में अभिनेत्री नोरा फतेही से दिल्‍ली पुलिस ने छह घंटे तक पूछताछ की

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही की मुश्किलें थम नहीं रही हैं। एक्ट्रेस-डांसर नोरा फतेही को आज फिर ईओडब्ल्यू के दफ्तर में तलब किया गया था। एक्ट्रेस गुरुवार दोपहर में दिल्ली में ईओडब्ल्यू ऑफिस पहुंची थीं। दिल्ली पुलिस ने उनसे इस मामले में दूसरी बार पूछताछ की। करीब छह घंटों की पूछताछ के बाद नोरा अब ईओडब्ल्यू कार्यालय से रवाना हुई। बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक्ट्रेस से घंटों पूछताछ की थी।

पांचवी बार हो रही पूछताछ
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न सिर्फ जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं, बल्कि उनके साथ-साथ नोरा फतेही भी सवालों के घेरे में हैं। बता दें कि नोरा से यह पांचवीं बार पूछताछ की गई है। इससे पहले इस मामले में नोरा से चार बार पूछताछ हो चुकी है। एक बार दिल्ली पुलिस ने एक्ट्रेस से घंटों पूछताछ की थी। दिल्ली पुलिस ने करीब सात घंटे तक नोरा से पूछताछ की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान उनसे करीब 50 सवाल पूछे गए थे। वहीं ईडी भी अभिनेत्री को तीन बार तलब कर चुकी है। आज दिल्ली पुलिस ने नोरा को दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया। कुल मिलाकर इस मामले में नोरा से यह पांचवी बार पूछताछ हुई।

जांच में कर रहीं सहयोग
रिपोर्ट्स के मुताबिक नोरा ने इस केस में अब तक हुई जांच में पूरा सहयोग किया है। पिछली बार जब दिल्ली पुलिस ने नोरा को पूछताछ के लिए बुलाया था तो उनसे कई सवाल किए गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान एक्ट्रेस ने सुकेश से महंगे तोहफे मिलने की बात स्वीकार की, लेकिन यह भी बताया था कि ‘वह किसी आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में नहीं जानती थीं’। अब ईओडब्ल्यू के द्वारा यही कनेक्शन खंगाला जाएगा।

इन एक्ट्रेस का नाम शामिल
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सबसे पहली एफआईआर दिल्ली पुलिस में दर्ज हुई थी। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के साथ ही अब ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) के द्वारा भी अगस्त महीने से इस मामले जांच की जा रही है। इस मामले में अब जैकलीन समेतो नोरा फतेही और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने आया था।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।