America’s Got Talent 18 में कुत्ते ने जितवाया शख्स को 1 मिलियन डॉलर की प्राइज़ मनी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

अमेरिकाज़ गॉट टैलेंट के लेटेस्ट सीज़न में कई कंटेस्टेंट शामिल हुए थे, मगर बाज़ी एड्रियन स्टोइका और उनके साथी (पालतू कुत्ता) हरिकेन ने मारी. अमेरिकाज गॉट टैलेंट का ये सीज़न 18 था. अमेरिकाज गॉट टैलेंट 18 के विजेता को 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 8 करोड़ 31 लाख 78 हजार 50 रुपये प्राइज़ मनी के तौर पर मिले.

अमेरिकाज़ गॉट टैलेंट की शुरुआत साल 2006 में हुई थी. तभी से इस टैलेंट बेस्ड रियलिटी शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इस शो में कंटेस्टेंट तरह तरह के टैलेंट के साथ शामिल होते हैं.

एड्रियन स्टोइका और हरिकेन इस शो के विनर रहे. विनिंग अमाउन्ट के साथ ही उन्हें लॉस वेगास के कैसीनो और लक्सर होटल में सुपरस्टार लाइव शो मे हेडलाइंनिंग स्पॉट मिला.

फिनाले में एड्रियन स्टोइका और हरिकेन ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से सब का दिल जीत लिया. उनके एक्ट पर खूब तालियां बजाई गईं. खास बात ये रही कि एक्ट के दौरान सोफिया वरगारा का सरप्राइज़ अपियरेंस भी देखने को मिला. परफॉर्मेंस के दौरान उन्होंने एड्रियन स्टोइका और हरिकेन को स्टेज पर ज्वाइन किया.

अमेरिकाज गॉट टैलेंट के टॉप 11 कंटेस्टेंट्स

सीजन 18 के 11 फाइनलिस्टों में सिंगर लैवेंडर डार्केंजेलो, डांस ग्रुप मर्मुरेशन, एक्रोबेट्स रामधनी ब्रदर्स, मजांसी यूथ कोयर ग्रुप, डॉग एक्ट एड्रियन स्टोइका, कॉमेडियन अहरेन बेलिसले, सिंगर पत्री एरियानी, डांस ग्रुप चिबी यूनिटी, 82 एयरबोर्न कोरस, अन्ना डेगुज़मैन और डांस ग्रुप अवंतगार्डे शामिल थे.

अमेरिकाज गॉट टैलेंट एलिमिनेशन ऑर्डर

जीत का सफर आसान नहीं था. सफर में कुछ कंटेस्टेंट्स एलिमिनेट भी हुए. एलिमिनेशन में जाने वाले पहले 6 कंटेस्टेंट्स रहे, लैवेंडर डार्केंजेलो, चिबी यूनिटी, अहरेन बेलिसले, 82 एयरबोर्न कोरस, मजांसी यूथ कोयर और अवंतगार्डे.

फिनाले में कई बड़े सितारे दिखाई दिए. शो में जैसेन देरुलो, जॉन बैटिस्टे, लियोना लेविस, कैट कोरा, डायना वॉरन, थर्टी सेकंड्स टू मार्स और अमेरिकाज़ गॉट टैलेंट सीज़न 17 के विनर द मय्यस मौजूद रहे.

 

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।