Education | OBC Reservation | ओबीसी छात्रों के लिए 27% आरक्षण तय | मामला कोर्ट में

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

कॉलेजों में होने वाले ऑनलाइन एडमिशन में भी 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण का पेंच फंस गया है। शासन ने विधानसभा में पास प्रस्ताव के आधार पर ओबीसी छात्रों के लिए सीटों में 27% आरक्षण तय किया है, जबकि मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है।

ओबीसी के लिए 14 फीसदी आरक्षण लागू रहे या 27% हो इसी को लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही है और एमपी पीएससी की परिक्षाएं स्थगित की जा चुकी हैं। पीएससी ने बाकायदा लिखा कि कोरोना संक्रमण और ओबीसी आरक्षण का मामला कोर्ट में लंबित होने के कारण परीक्षाएं स्थगित की जा रही हैं। अब यहां भी वही पेंच फंस सकता है, क्योंकि कई कॉलेजों में यूजी-पीजी कोर्स में एडमिशन की भारी डिमांड होती है। फिलहाल शासन ने 27 फीसदी आरक्षण लागू किया है। 5 अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे और ये 20 अगस्त तक रहेंगे । फिर 28 अगस्त को मेरिट आधार पर लिस्ट आएगी। विशेषज्ञों का कहना है कि तब तक आरक्षण का मामला नहीं सुलझा तो बाद में दिक्कत आएगी। बीकॉम, बीए जैसे कोर्स में तो बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं होगी, लेकिन बीबीए और बीएससी में भारी डिमांड के चलते आरक्षण का पेंच फंसेगा। यही हाल एमएससी जैसे कोर्स में भी होगा। पीजी कोर्स की पहली लिस्ट 4 सितंबर को आएगी, 13 से 28 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन होंगे।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
93 Comments