जहां राखी का त्यौहार हर महिला के लिए स्पेशल होता है वही नर्सिंग स्टाफ ने अपने ड्यूटी को प्राथमिकता दी | ऐसा ही, एक केस देखने में आया जब इंदौर के मनोरमा राजे हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को वहां की स्टाफ नर्सों ने राखी बांधी और राखी का त्यौहार अपने कर्म स्थल पर ही मना लिया |
कई नर्स ऐसी है जो कई दिनों से डबल ड्यूटी कर रही है, कोरोना के प्रारंभिक स्तर पर ही MY हॉस्पिटल की दो नर्सिंग स्टाफ ने कोरोना के कारण अपने प्राणों की आहुति दी है | ज्ञात हो कि इंदौर में कोरोना के पेशेंट बढ़ते ही जा रहे हैं, ऐसे में मेडिकल स्टाफ में डॉक्टरों के साथ नर्सों की भूमिका अति महत्वपूर्ण हो रही है | ऐसे में ज़्यादातर नर्सिंग स्टाफ अपने ड्यूटी को और कर्म स्थल को प्राथमिकता दे रहे हैं
… [Trackback]
[…] Read More on that Topic: sadbhawnapaati.com/rakhi-2020-indore-ke-manorama-raaje-hospital-mein-bhartee-mareejon-ko-raakhi-baandhee/ […]