आक्रोशित समाजजनों की चेतावनी आरोपी का प्रकरण फ़ास्ट ट्रेक न्यायालय में चलाए ,संतो ओर तीर्थो की रक्षा का कानून बनने – अक्षय जैन
Indore News in Hindi । कर्नाटक में जैन मुनि की निर्मम हत्या के विरोध सकल जैन धर्मालंबियों के आह्वान पर इंदौर रिटेल गारमेन्ट्स एसोशियशन के सभी जैन गारमेन्ट्स व्यवसायिक प्रतिष्ठान ने कारोबार बंद रख विरोध दर्ज कराया । संगठन की ओर से अध्यक्ष अक्षय जैन ने कहा कि हम महावीर के अनुयायी है हम अहिंसा को धर्म संस्कार के तौर पर जीवन आचरण पथगामी है । हमारे सन्त समाज की नही बल्कि समस्त मानव जाति के कल्याणक होकर भारत की शान होते है । जैन सन्त की निर्मम हत्या से सरकार का दिल नही पसीजना निंदनीय है ।
राज्य सरकार ओर केंद्र की सरकार को तुरंत हस्तक्षेप कर हत्यारो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करते हुये , पुरे मामले को फ़ास्ट ट्रेक न्यायालय में चलवाना चाहिए। जैन धर्म के लोगो के लिये यह घटना असहनीय है । जैन समाज कभी कटोरा लेकर भीख मांगने वाला नही है वह भारत का सबसे बड़ा टैक्स अदा करने वाला समाज है । सरकार को खुली चेतावनी है कि अब हमारे साधु साध्वी भगवन्तों ओर पवित्र तीर्थ स्थलों पर कोई प्रहार आक्रमण की साजिश होगी तो जैन समाज अपने कोष से एक रुपया सरकार को नही देगा ।
आज आक्रोशित कारोबारोयो ने अपना प्रतिष्ठान प्रतीकात्मक विरोध की पहली क्रिया के रूप में दर्शाई है । शासन नही जागृत हुआ तो हम असहयोग आंदोलन की झड़ी लगा देंगे । आज के बंद में राजेश जैन गीतांजली, अंशुल मांडिलक, रूपेश बोहरा , गौरव जैन , अभिषेक डोसी , मनोज जैन मिलन, अभिषेक नाहर, मुकेश पटवा, विशाल सोगानी, सिद्धांत बोडाना , हेमंत डोसी, प्रमोद सोगानी, सतीश आंचलिया , सहित अनेक जैन कारोबारियों ने मार्केट क्षेत्र में घूमकर बंद को सफल बनाया ।