Press "Enter" to skip to content

हाईवे पर चमकती पीली रोशनी बंद, NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोज गुजरते है इस मार्ग से पर नहीं देते ध्यान

Indore NHAI News। बाईपास पर राऊ चौराहे से मांगलिया टोल के बीच पीली रोशनी ब्लींकर्स वर्षों से बंद पड़े है इस ओर भारतीय राष्टीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI), टोल कम्पनी और मेंटेनन्स करने की रिपोर्ट देने वाली महत्वपूर्ण कड़ी स्वतंत्र इंजिनियर अपनी जबावदारी नहीं निभाते।
इंदौर जिस तेजी से उन्नति कर रहा है उतनी तेजी शासकीय विभागों में नहीं हो पाई है अब इंदौर बाईपास से कई किलोमीटर दूर तक फ़ैल गया है सैकड़ों की संख्या में कालोनी बाईपास की तरफ बन गयी है और लाखों लोग प्रतिदिन बाईपास पर आवाजाही करते है हजारों की संख्या में वाहन गुजरते है इन ब्लींकर्स के बंद होने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है, गत माह में ही कई मासूम अपनी जान गावं चुके है, पर जबावदार इस तरह ध्यान नहीं दे रहे.
बाईपास पर राऊ चौराहे से मांगलिया टोल के बीच लगभग 11 फ्लाईओवर ब्रिज है, नियमानुसार पिली बत्ती (ब्लींकर्स) होना अनिवार्य है इन 11 अंडरपास की बात करें तो कुल 22 ब्लींकर्स होना चाहिए पर ज्यादातर ब्लींकर्स वर्षों से बंद पड़े है या है ही नहीं। सुविधा और सतर्कता की दृष्टि से ये ब्लींकर्स बढ़ाये भी जा सकते है. इस मामले में अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए दैनिक सदभावना पाती ने इस मामले की शिकायत कर विभाग का ध्यान आकर्षित करवाया है.
Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »