इन्दौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 तथा बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा के लिये अनुसूचित जाति और जनजाति के युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा आयोजित किया जा रहा है। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी एक अगस्त से प्रारंभ होगा। बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा के लिये 8 अगस्त से शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र की प्राचार्य श्रीमती अल्का भार्गव ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा के प्रशिक्षण के लिये इच्छुक युवा 20 जुलाई तक तथा बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा के प्रशिक्षण के लिये 25 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र द्वारा राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा के संबंध में भी प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी भंवरकुआं स्थित आर्ट्स एण्ड कॉमर्स कॉलेज के पीछे स्थित शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र से प्राप्त की जा सकती है।