अमर सिंह , अमर थे, अमर है, अमर रहेंगे | जी हां आज हम सबके बीच से अमर सिंह ने अपनी देह त्याग कर दी है राजनीति के बुलंद सितारे जिन्होंने नेता और अभिनेता के बीच हमेशा एक सेतु का कार्य किया | जया प्रदा, जया भादुरी जेसे अनेकों बॉलीवुड सितारों को राजनीति से जोड़ा |
मुलायमसिंग ऐसे अनेकों नाम है जिन को अमर सिंह ने राजनीति के शिखर तक पहुंचाया समाजवादी पार्टी के पूर्व दबंग नेता, महासचिव, अमर सिंह आज हमारे बीच नहीं रहे मल्टीपल बीमारी से ग्रसित अमर विगत कई दिनों से मृत्यु लड़ रहे थे | बहुआयामी व्यक्तित्व के व्यक्ति जिनमें एक शायर राजनेता नेता जैसे अनेकों गुण थे चाहे हिंदुस्तान-पाकिस्तान संधि हो या देश के बड़े मुद्दे अमर सिंह की मौजूदगी अवश्य होती थी | अमर सिंह जी के द्वारा ही हमारे सद्भावना पाती न्यूज़ की ओपनिंग की गई थी | आज हम सद्भावना पाती की पूरी टीम की तरफ से अमर सिंह को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं अमर आप हमारे दिलों में, हमारी यादों में, हमेशा अमर रहेंगे आपको सादर प्रणाम
Be First to Comment