उच्च शिक्षा विभाग ने शुक्रवार देर शाम सत्र 2020-21 के लिए कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया आयोजित करने का शेड्यूल जारी कर दिया है।
पहले चरण में स्टूडेंट्स यूजी कोर्स के पहले वर्ष में 5 से 20 अगस्त तक और पीजी कोर्स के पहले सेमेस्टर में 13 से 28 अगस्त तक एडमिशन लेने के लिए एडमिशन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। विभाग ने इस बार एडमिशन प्रक्रिया का स्वरुप बदला है। अब सिर्फ पहला चरण ऑनलाइन होगा। इसके बाद के दो चरणों में कॉलेज लेवल काउंसलिंग होगी। सीएलसी भी ऑनलाइन माध्यम से ही होगी।
Be First to Comment