होंडा की इस कमाल के लुक वाली नई बाइक से उठा पर्दा, कमाल का है बाइक का डिज़ाइन जापान की बाइक निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय स्पोर्ट बाइक CBR600RR से पर्दा उठाया है। CBR600RR एक पावरफुल स्पोर्ट बाइक है जिसे होंडा ने एक नया लुक देने की कोशिश की है। 600 सीसी के बाइक सेगमेंट में यह बाइक पूरी दुनिया मे काफी पसंद की जाती है। इस बाइक का डिज़ाइन होंडा की सुपरबाइक CBR1000 RR से मिलता जुलता है। मॉडर्न बाइक की तरह नई होंडा CBR600RR बाइक बंटे हुए एलईडी हेडलाइट के साथ आती है।
इसकी वजह से बाइक का फ्रंट लुक काफी खूबसूरत नजर आता है। आपको जानकर यह हैरानी होगी कि बाइक में एलईडी लाइट के साथ इसके इंडिकेटर में भी एलईडी लाइट दिए गए हैं। जितनी यह बाइक फ्रंट से नई है उतनी ही पीछे से भी नई है। बाइक में साइड एग्जॉस्ट के बजाये अंडर सीट एग्जॉस्ट दिए गए हैं। ये एग्जॉस्ट सीट के बिल्कुल नीचे दिए गए हैं। आज के जमाने में हर मॉडर्न बाइक डिजिटल क्लस्टर के साथ आती है जो टीएफटी स्क्रीन से लैस होते है और बिल्कुल ऐसा ही हमें CBR600RR बाइक में भी देखने को मिलने वाला है। ये क्लस्टर स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। बाइक में मिलने वाला 600 सीसी का इंजन 114 पीएस का पावर प्रदान कर पाने में सक्षम है। क्योंकि ये एक स्पोर्ट बाइक है और स्पोर्ट बाइक को ज्यादातर युवा तेज रफ्तार पर चलाना पसंद करते है इसलिए उनकी सुरक्षा के लिए इस बाइक में एबीएस की सुविधा दी गई है। ब्रेकिंग की बात करें तो ये बाइक फ्रंट में डबल डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक के साथ आती है। 18 इंच के एलाय व्हील के साथ रेसिंग टायर से यह बाइक लैस है, जो तेज रफ्तार को झेलने में काफी आगे है। इस बाइक का मुकाबला मुख्य रूप से यामाहा YZF-R6 और कावासाकी ZX-6R से होना है।
Be First to Comment