Press "Enter" to skip to content

पीएम या सरकार पर सवाल उठाए जाते तो देश पर हमला मान लिया जाता है, मैंने कभी देश का अपमान नहीं किया: राहुल गांधी

लंदन। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में दिए गए अपने भाषण पर सफाई दी है। राहुल ने कहा है कि उन्होंने कभी भी अपने देश का अपमान नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री या सरकार पर जब भी सवाल उठाए जाते हैं तो यह देश पर हमला मान लिया जाता है। दरअसल, राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज बिजनेस स्कूल में कहा था कि नरेंद्र मोदी भारत की बनावट को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने अपने फोन में इजरायली जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस होने का भी दावा किया था। उनके इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई थी और भारत को विदेश में बदनाम करने का आरोप लगाया था।
राहुल गांधी ने लंदन में इंटरनेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में कहा कि जब भी प्रधानमंत्री और सरकार पर कोई भी सवाल उठाए तो उस पर हमला होता है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि मुझे याद है कि आखिरी बार पीएम मोदी जब विदेश गए थे तो उन्होंने कहा था कि आजादी के 70 साल बाद भी भारत में कुछ नहीं हुआ। उन्होंने यह भी कहा था कि भारत में भ्रष्टाचार है। ये सब बातें उन्होंने विदेश में कही थी।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे यह भी कहा कि मैंने कभी भी अपने देश का अपमान नहीं किया और ऐसा कभी भी नहीं करूंगा। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा कि जब वो ये कहते हैं कि 70 साल में देश में कुछ नहीं हुआ तो क्या ये हर भारतीय का अपमान नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि नरेंद्र मोदी के पास जादू की छड़ी है, नरेंद्र मोदी स्टाइल, वन मैन, इससे कोई समाधान नहीं निकलेगा। ऐसी कोशिशों के नतीजों को भी आपने देखा ही है।
राहुल ने बीजेपी और आरएसएस को हराने के लिए सभी विपक्षी ताकतों को एक साथ आने की भी अपील की। राहुल ने कहा कि बड़े देशों में समस्याओं का समाधान लोगों के साथ काम करके मिलता है। सिर्फ एक आदमी समस्याओं को हल कर देगा, यह बिलकुल भी कारगर नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी और आरएसएस को हराना है तो सभी विपक्षी दलों और शक्तियों को एक मंच पर आना होगा।
Spread the love
More from National NewsMore posts in National News »