Press "Enter" to skip to content

राज्यसभा में कृषि मंत्री तोमर ने किसानों से पूछा- कृषि कानूनों में ‘काला’ क्या है? विपक्ष ने किया जमकर हंगामा

 

 

केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान पिछले करीब सवा दो महीनों से राजधानी दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन को लेकर राज्यसभा में भी पिछले तीन दिनों से लगातार चर्चा हो रही है. आज राज्यसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हमारी सरकार गांवों और किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. किसानों को भड़काया जा रहा है कि उनकी जमीन चली जाएगी. कोई हमें बताए कि कानून के किस प्रावधान में किसानों की जमीन छीनने का जिक्र है? उन्होंने कहा, ”विपक्ष और कानून संगठन बताएं कि इस कानून में काला क्या है?” कृषि मंत्री के भाषण के दौरान विपक्ष ने खूब हंगामा किया.

सरकार गांवों और किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध- तोमर

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हमारी सरकारों ने पंचायतों का विकास करने उन्हें मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि वित्तीय आयोग की सिफारिशों के मुताबिक पंचायतों को पैसा दिया गया है. उन्होंने कहा कि गांव में अगर किसी शख्स के घर से सड़क गुजर रही है तो उसके मुआवजे का आंकलन भी शहरों की तरह ही होगा.

सबका योगदान देश के विकास में अपने-अपने समय पर रहा है- तोमर

कृषि मंत्री ने कहा, ”कई बार विपक्ष की तरफ से ये बात सामने आती है कि आप कहते हैं कि सब मोदी जी की सरकार ने किया है, पिछली सरकारों ने तो कुछ भी नहीं किया. मैं इस मामले में ये कहना चाहता हूं कि इस प्रकार का आरोप लगाना उचित नहीं है.” उन्होंने कहा, ”मोदी जी ने सेंट्रल हॉल में अपने पहले भाषण में और 15 अगस्त में भी उन्होंने कहा था कि मेरे पूर्व जितनी भी सरकारे थी उन सबका योगदान देश के विकास में अपने-अपने समय पर रहा है.”

मनरेगा योजना को लेकर तोमर ने कहा, ”कुछ लोग मनरेगा को गड्ढों वाली योजना कहते थे. जब तक आपकी सरकार थी उसमें गड्ढे खोदने का ही काम होता था, लेकिन मुझे ये कहते हुए प्रसन्नता और गर्व है कि इस योजना की शुरुआत आपने की लेकिन इसे परिमार्जित हमने किया.”

विपक्ष और कानून संगठन बताएं कि इस कानून में काला क्या है?- तोमर

कृषि कानूनों और किसान आंदोलन पर कृषि मंत्री ने कहा, ”देश में सिर्फ एक राज्य के किसानों को कानून को लेकर गलतफहमी है. किसानों को भड़काया जा रहा है कि उनकी जमीन चली जाएगी. कोई हमें बताए कि कानून के किस प्रावधान में किसानों की जमीन छीनने का जिक्र है?” उन्होंने कहा, ”विपक्ष और कानून संगठन बताएं कि इस कानून में काला क्या है? पता तो चले. ताकि मैं उसे साफ कर सकूं. मैंने 12 बार आपको बैठक के लिए बुलाकर यही जानने की कोशिश की है.”

कांग्रेस खून से और बीजेपी पानी से करती है खेती- तोमर

तोमर ने आगे कहा, ”संधोधन में बदलाव के प्रस्ताव का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि इन कानूनों में कुछ गलत है. कांग्रेस सिर्फ खून से खेती करना जानती है. बीजेपी सिर्फ पानी से खेती करती है.” उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के कानून में किसान जेल जा सकता है, लेकिन हमारे कानून में ऐसा कुछ नहीं है. किसान जब चाहे इस कानून से अलग हो सकता है.”

किसानों को लेकर नरेंद्र तोमर ने कहा, ”किसान की आमदनी दोगुनी हो इसके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान योजना के माध्यम से 6 हजार रुपये का योगदान दिया है. आज हम ये कह सकते हैं कि दस करोड़ 75 लाख किसानों को 1,15,000 करोड़ रुपये डीबीटी से उनके अकाउंट में भेजने का काम किया है.”

 

 

Spread the love
More from National NewsMore posts in National News »

4 Comments

  1. game sex June 15, 2024

    … [Trackback]

    […] There you will find 72201 additional Info to that Topic: sadbhawnapaati.com/in-the-rajya-sabha-agriculture-minister-tomar-asked-the-farmers-what-is-black-in-agricultural-laws/ […]

  2. upg168 June 28, 2024

    … [Trackback]

    […] Read More to that Topic: sadbhawnapaati.com/in-the-rajya-sabha-agriculture-minister-tomar-asked-the-farmers-what-is-black-in-agricultural-laws/ […]

  3. Junet June 29, 2024

    Insightful read! I found your perspective very engaging. For more information, visit: READ MORE. Eager to see what others have to say!

  4. … [Trackback]

    […] Here you will find 96423 more Info on that Topic: sadbhawnapaati.com/in-the-rajya-sabha-agriculture-minister-tomar-asked-the-farmers-what-is-black-in-agricultural-laws/ […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *