इंदौर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार सुबह कलेक्टर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने रोड जाम कर दिया जिससे बड़ी संख्या में लोग परेशान हुए। जब प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर इलैयाराजा टी से मिलने पहुंचे तो गुस्साए कलेक्टर ने उन्हें जमकर फटकार लगाई।
कलेक्टर ने कहा कि आप अपनी मांगों को रख सकते हैं और शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन भी कर सकते हैं लेकिन आपको सड़क जाम करने का अधिकार किसने दिया। कलेक्टर ने चक्का जाम करने वाले सभी लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की बात कही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेतनवृद्धि समेत कई मांगों को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं।