Press "Enter" to skip to content

इंदौर ने रचा इतिहास ग्रीन बॉण्ड एनएसई में लिस्टेड होने वाला बना देश का पहला शहर

सीएम बोले इंदौर लीड से हटकर सोचता है और करता है

MP News in Hindi. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में इंदौर ने एक इतिहास रच दिया है नवाचार करने में अव्वल रहने वाले भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने पब्लिक ग्रीन बॉण्ड को NSE में लिस्टिंग कर विकास को नई दिशा दिखाई है राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार में आयोजित हुए इस आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित इंदौर की जमकर तारीफ की मुख्यमंत्री ने पुष्यमित्र भार्गव को विजनरी महापौर सम्बोधित करते हुए कहा की इंदौर लीड से हटकर सोचता है और करता है।

ग्रीन बॉण्ड जारी लेना कोई साधारण काम नहीं है यह धरती को बचाने का अभियान है इसमें इंदौर के लोगो की जनभागीदारी भी अनुकरणीय है मुझे इंदौर के लोगों पर गर्व है कि उन्होंने धरती को बचाने की दिशा में कदम उठाया है भरोसा हो तो पैसे कि कमी आड़े नहीं आती है यह इंदौर में साबित हुआ है इंदौर पूरे देश को राह दिखा सकता है इस साल प्रदेश के पाँच शहरों में हमे यह लक्ष्य हासिल करना है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने कहा की में इंदौर को एक और काम देना चाहता हूँ जिस तरह साँची पूरी तरह सोलर सिटी बन रहा है उस दिशा में इंदौर ऐतिहासिक काम कर सकता है में और देश को राह दिखा सकता है इसलिए लोगों को जागरूक कर सोलर एनर्जी पर काम करे में बाक़ी शहर से भी आह्वान करना चाहता हू कि वो भी इंदौर के साथ प्रतियोगिता करें और आगे आए।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा
इंदौर नगर निगम के ग्रीन बॉन्ड की NSE में लिस्टिंग सेरेमनी के अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर अब सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के लोगों के सपनो का शहर बन गया है। सीएम के आशीर्वाद से हमें ये सफलता मिली है। सीएम के इस विजन के लिए मैं उनका अभिनंदन करता हूं।इंदौर की ब्रांड इमेज के कारण ये सफलता मिली है।यह पहला और आखिरी बॉण्ड नहीं है अभी यह शुरुआत है। कार्यक्रम में खजुराहो सांसद वी डी शर्मा ने भी इंदौर के जज्बे की तारीफ करते हुए कहा की महापौर पुष्यमित्र भार्गव और जनप्रतिनिधियों का यह प्रयास इंदौर को ऊँचाइयों पर ले जाएगा और बाकी शहरों को भी इस दिशा में काम लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »