Press "Enter" to skip to content

Indore Crime: IT Company मालिक के घर चोरी 4 दरवाजे तोड़कर चांदी के बर्तन, 40 हजार Cash और DVR ले गए

शहर में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं। ऐसा ही मामला लसूडिया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में आया है। यहां चाेरों ने आईटी कंपनी के मालिक के सूने घर को निशाना बनाया। चोर घर पर लगे 4 दरवाजे तोड़कर अंदर घुसे और घर से करीब 40 हजार रुपए नकद, चांदी का सामान समेत अन्य माल लेकर फरार हो गए। इतना ही नहीं, घटना सीसीटीवी में कैद ना हो जाए, इसलिए चोर अपने साथ डीवीआर भी लेकर चले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। घटना लसूडिया थाना क्षेत्र की महालक्ष्मी कॉलोनी में स्थित अंकुर बजाज के घर की है, जो पेशे से आईटी कंपनी के मालिक हैं। अंकुर ने बताया कि वे 4 दिन पहले पिता की सर्जरी करवाने के लिए ग्वालियर गए थे। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया। घटना सोमवार रात की है। वे रात करीब साढ़े 12 बजे अपने मोबाइल के जरिए कैमरे में पूरे घर को देखकर सोए थे। उस समय सब कुछ सही दिख रहा था। उन्होंने बताया कि रात 2 बजे से अलसुबह 4 बजे के बीच में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है।

घर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी चोर ले गए हैं। लसूड़िया पुलिस ने दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। अंकुर की मानें तो उनकी कॉलोनी में तीन निजी कंपनी के गार्ड को सुरक्षा के लिए रख रखा है। इस कॉलोनी में आए-दिन ऐसी वारदातें होती रहती हैं। घर से करीब 40 हजार रुपए नकद, चांदी का सामान, कार की चाभी समेत छोटा-मोटा सामान गायब है। यह इस क्षेत्र की करीब 35वीं घटना है। लापरवाही के कारण ही ऐसी घटनाएं हो रही हैं। चोर डीवीआर तक लेकर चले गए हैं। आसपास में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। वहां पता कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि चोरी के पहले रैकी करनी होती है। 4 दरवाजे तोड़ने में करीब एक घंटे लगते हैं। इसके बाद भी गार्ड का सक्रिय नहीं होना संदेह के घेरे में है, इसलिए मुझे उन पर भी शक है।

Spread the love
More from Crime NewsMore posts in Crime News »
More from Indore NewsMore posts in Indore News »

3 Comments

  1. Norat June 29, 2024

    Wonderful analysis! Your insights are very enlightening. For those interested in further details, here’s a link: DISCOVER MORE. Keen to hear your views!

  2. phim sex July 8, 2024

    … [Trackback]

    […] Read More Information here to that Topic: sadbhawnapaati.com/indore-crime-it-company-maalik-ke-ghar-choree-4-darwaze/ […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *