Press "Enter" to skip to content

Indore Crime | टोलनाके के कर्मचारियों की गुंडागर्दी | Bypass |

पटिये से पीट पीट कर मार दिया टोलनाके के कर्मचारी हैं आरोपी, पटिये से पीटा,सिर पर गमला मार दिया था इंदौर में क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा है, गुंडागर्दी इस कदर बढ़ गई है की खाना खाने के बाद बिल नहीं दिए जाने की बात पर हत्या कर दी गई |

शिप्रा टोलनाके के चार कर्मचारियों से जब ढाबा मालिक ने पैसे मांगे तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आए ढाबे के बावर्ची की पटिये और गमले से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चौथा फरार है। घटना मंगलवार रात 12 बजे अरंडिया बायपास स्थित यूपी चमन ढाबे की है। ढाबा मालिक मुकेश बघेल ने लसूड़िया टीआई इंद्रमणि पटेल को बताया कि चार युवक खाना खाने आए थे। जब वे जाने लगे तो ढाबा मालिक मुकेश ने उनसे 600 रुपए बिल मांगा। इस पर 200 रुपए देने लगे। मुकेश ने कहा- पूरे पैसे देने होंगे तो वे गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने कहा वो बदमाश हैं। पास के टोल नाके पर काम करते हैं। यहां उनकी दादागीरी चलती है। इस पर मुकेश ने कहा- कुछ भी हो, लेकिन पैसे पूरे देना पड़ेंगे। इस बात पर आरोपियों ने मुकेश और उसके साथी को पीटना शुरू कर दिया। चीख पुकार सुनकर बावर्ची का काम करने वाले जीजा रवींद्र बघेल बाहर आए। वे उन्हें समझाने लगे तो एक आरोपी ने उनके सिर पर पटिया मार दिया। दूसरे ने पास पड़ा गमला उनके सिर पर फेंक कर मार दिया। फिर सभी आरोपी सफेद कार से भाग निकले। मुकेश और साथी रवींद्र को अस्पताल ले गए। वहां पता चला उनकी मौत चुकी है। पुलिस ने घटनास्थल पर पड़ताल की। ढाबे के सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग खंगाली। घटना के कुछ देर बाद पुलिस ने आरोपियों दीपक परमार, अजय पवार और देवेंद्र मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इनका एक साथी भगत सिंह राणा फरार है। भगत हरियाणा का रहने वाला है। आरोपियों ने हत्या करना कबूल कर लिया है।

Spread the love
More from Crime NewsMore posts in Crime News »
More from Indore NewsMore posts in Indore News »

Be First to Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *