इंदौर के वेदांत हॉस्पिटल की लापरवाही से महिला की मौत हो गई यह आरोप है, हिंदू महासभा का कलेक्टर कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन और ज्ञापन देकर पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है |
पीड़ित त्रिलोक हार्डिया ने बताया की उनकी मां जागेश्वरी हार्डिया का वेदांत हॉस्पिटल में दिनांक 24-7-2020 को निधन हो गया था मृत्यु की वजह डॉक्टरों की लापरवाही बताई जा रही है पीड़ित का कहना है कि थाना जुनी इंदौर द्वारा साक्ष्य मिटाने और मामले को दबाए जाने की कोशिश की जा रही है | हमारे बार-बार निवेदन करने पर भी सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग जप्त नहीं की गई जबकि आईसीयू के कैमरे में डॉक्टर की लापरवाही के सभी सबूत मौजूद है | हमारे द्वारा सीएमएचओ को भी शिकायत की गई उन्होंने भी जांच का आश्वासन देकर मामले को लटका दिया |
Be First to Comment