Indore Education News : शिक्षा से जुड़ी कुछ खास ख़बरें , जानें यहाँ

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

1. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के आईआईपीएस द्वारा किए गए एडवांस सिलेबस लेवल, कैट की तैयारी पर विशेष फोकस के अच्छे नतीजे सामने आए हैं। इस साल बीकॉम ऑनर्स के चार छात्रों को अलग-अलग आईआईएम में एडमिशन मिला है।

दो विद्यार्थियों का आईआईएम कोलकाता व अहमदाबाद में एडमिशन हुआ है। बाकी दो को कोझीकोड और शिलांग आईआईएम में प्रवेश मिला। 17 छात्रों का चयन देश के टॉप बी स्कूल्स में हुआ है। तीन साल में आईआईपीएस बीकॉम ऑनर्स के 17 छात्रों का आईआईएम में एडमिशन हुआ है। 50 से ज्यादा छात्र बी स्कूल (आईआईएम के बाद सेकंड कैटेगरी के मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट) में चयनित हुए हैं।

2. पीएचडी में दो साल से कोई प्रवेश नहीं हुआ है। इसके लिए उम्मीदवार काफी परेशान होने लगे है। अब देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने अक्टूबर-नवंबर में डाक्टरल एंट्रेस टेस्ट (डीईटी) करवाने पर विचार करने लगी है। शैक्षणिक विभाग ने गाइड से अपनी-अपनी खाली सीटों की जानकारी बुलवाई है। ताकि जल्द से जल्द परीक्षा आयोजित हो सके। मामले में विभागों से भी खाली सीटों का ब्यौरा मांगा है। यह काम अगस्त से पहले करना होगा।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

3. डेली कॉलेज प्रबंधन ने धार के पूर्व महाराज हेमेंद्र सिंह पवार के खिलाफ आजाद नगर थाने में केस दर्ज कराया है। प्रिसिंपल का आरोप है कि कुछ दिन पहले बेटे की बकाया फीस को लेकर उन्होंने स्कूल के हाउस मास्टर मैथ्यू को फोन पर धमकियां दी थीं। स्कूल प्रबंधन ने इसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग पुलिस को उपलब्ध करवाई। ASP शशिकांत कनकने के मुताबिक, स्कूल प्रिंसिपल नीरज बधौतिया की रिपोर्ट पर पवार के खिलाफ गाली-गलौच और धमकी देने का केस दर्ज किया है।

4. नई शिक्षा नीति के तहत यूजी कोर्स चार और पीजी कोर्स एक वर्षीय कर दिया है। विश्वविद्यालय ने इस साल से सिर्फ यूजी कोर्स में बदलाव करने का फैसला लिया है। कुलपति डा. रेणु जैन ने इस मुद्दे पर मई में विभागाध्यक्षों की बैठक बुलाई। जहां प्रत्येक विभाग ने अपनी-अपनी सहमति दी। अधिकारियों के मुताबिक विश्वविद्यालय से करीब तीन दर्जन से ज्यादा यूजी और इंटीग्रेटेड कोर्स संचालित होते है। कोर्स में बदलाव अभी यूजी कोर्स से किया जाएगा। तीन की बजाए चार वर्षीय कोर्स होंगे, जिसमें कुछ विषय पूरी तरह हटाए जाएंगे।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।