Press "Enter" to skip to content

Indore Hindi News – इन्दौर एयरपोर्ट पर यात्रियों की हो रही मंकीपॉक्स की स्कैनिंग 

दुबई से इंदौर आए 155 यात्रियों को किया चेक 

इंदौर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की स्वास्थ्य गाइड लाइन के अनुसार कल रात से इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर पहली बार स्वास्थ्य विभाग द्वारा दुबई से आए यात्रियों की मंकीपॉक्स की स्कैनिंग शुरू की गई।जांच में किसी भी यात्री में इस बीमारी के कोई लक्षण नहीं पाए गये। ज्ञात हो कि मंकीपॉक्स को गंभीर महामारी मानते इसके लिए ग्लोबल इमरजेंसी घोषित हो चुकी है इसको लेकर अब इंदौर में भी अलर्ट जारी किया गया है अब विदेश से आने वाली हर फ्लाइट के यात्री की यह जांच की जाएगी।

विमानतल प्रबंधन के मुताबिक कुछ दिनों पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गाइड लाइन प्राप्त हुई थी, जिसमें विदेशों से भारत आने वाले यात्रियों की मंकीपॉक्स की स्कैनिंग के निर्देश दिए गए थे। इस पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना देते हुए जांच की व्यवस्था लागू करने का आग्रह किया गया था। इंदौर में हर शनिवार को एयर इंडिया की दुबई से फ्लाइट आती है, स्वास्थ्य विभाग ने अपनी टीम को एयरपोर्ट पर फ्लाइट के आने से पहले ही नियुक्त कर दिया था। अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट के आने के बाद सभी यात्रियों की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कैनिंग की। इनमें मंकीपॉक्स के लक्षणों के देखने के साथ ही यात्रियों से पूछताछ भी की गई। इस फ्लाइट से कुल 155 यात्री इंदौर आए थे। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी यात्री में मंकीपॉक्स के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने यह भी व्यवस्था की है कि अगर किसी मरीज में कोई लक्षण पाए जाते हैं तो उसे तुरंत उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा जाएगा और उसके सैंपल्स को जांच के लिए शासन द्वारा अधिकृत लैब भेजा जाएगा।
Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »