Indore News in Hindi । इंदौर की गौरवशाली परंपरा अनंत चतुर्दशी चल समारोह में एक बार फिर नजर आई। रातभर जोश और उल्लास के साथ चल समारोह में निकली नयनाभिराम झांकियों और अखाड़ों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने हजारों लोगों का मन मोह लिया इंदौर जिला प्रशासन द्वारा गठित झांकी तथा अखाड़ा निर्णायक समितियों द्वारा हुकमचंद मिल की श्रीकृष्ण और इंद्र देवता का युद्ध झांकी को प्रथम स्थान पर चुना गया इसी तरह अखाड़ों में चंद्रपाल उस्ताद व्यायामशाला और छोगालाल उस्ताद व्यायामशाला को प्रथम स्थान मिला।
Indore Jhanki 2024 – इन झांकियों को मिले पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार – हुकुमचंद मिल- (श्रीकृष्ण और इंद्र देवता का युद्ध)
द्वितीय पुरस्कार – राजकुमार मिल- (मोटू पतलू की जोड़ी) और कल्याण मिल- (राष्ट्रीय एकता का संदेश)
तृतीय पुरस्कार – मालवा मिल- (श्रीकृष्ण द्वारा माखन चोरी)
विशेष पुरस्कार – स्वदेशी मिल- (कुंभकरण को जगाने का प्रयास) और होप टेक्सटाइल भण्डारी मिल- (पुत्र गणेश को जीवित देखकर मां पार्वती आनंद मग्न हुई)