Last updated on July 19, 2021
Indore News.इंदौर के MYH अस्पताल में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ती जा रही थी। जो चिंता की बात थी, मंगलवार को अस्पताल प्रबंधन ने राहत की सांस ली।
जब अस्पताल में ब्लैक फंगस का सिर्फ एक मरीज भर्ती हुआ। वर्तमान में एमवायएच में ब्लैक फंगस के 119 मरीज भर्ती है। मंगलवार को इस बीमारी से ठीक हुए तीन मरीज अपने घरों को लौटे।
अभी तक अस्पताल से 521 मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। मंगलवार को एमवायएच में भर्ती ब्लैक फंगस के 11 मरीजों की सर्जरी और तीन की एंडोस्कोपी हुई। अभी तक अस्पताल में 800 मरीजों की सर्जरी और 1265 की एंडोस्कोपी हो चुकी है।
एमवायएच में ब्लैक फंगस से अब तक 53 लोगों की मौत हुई है। अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए फिलहाल 2407 एंटी फंगल इंजेक्शन उपलब्ध है।
हालांकि यहां भर्ती कई मरीजों और उनके स्वजन की शिकायत है कि उन्हें मंहगा वाला एंटी फंगल इंजेक्शन अम्फोटेरिसिन बी लाइपोजोमल नहीं मिल रहा है।
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक भर्ती मरीजों को एंटी फंगल इंजेक्शन इमल्शन लगाया जा रहा है। इस इंजेक्शन के साइड इफेक्ट भी नहीं है।
ऐसे में जो मरीज सिर्फ लाइपोजोमल इंजेक्शन ही लगवाना चाहते है। उनके स्वजनं से इसके लिए सहमति पत्र लिखवा रहे हैं और जैसे ही अस्पताल में यह इंजेक्शन उपलब्ध होता है उसे मरीजों को दिया जा रहा है।
प्रबंधन के मुताबिक उनके पास एंटी फंगल इंजेक्शन की कमी नहीं है लेकिन कई मरीज व स्वजन जानकारी के अभाव में मौजूदा एंटी फंगल नहीं लगवा रहे हैं।