इंदौर। ओल्ड पावर हाउस ओपीएच इंदौर स्थित तकनीकी सहकारी साख संस्था के चुनाव दिनांक 7 अगस्त 2022 को प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक नवीन सभागृह जीपएच पोलो ग्राउंड पर होने जा रहे हैं जिसमें लगभग 1940 सदस्य मतदान करेंगे। इंदौर उज्जैन संभाग के लगभग 18-20 जिलों के सदस्य 14 सदस्य संचालक मंडल का चुनाव करेंगे।
मुख्य तकनीकी पैनल द्वारा अपने उम्मीदवार खड़े किए गए अधिकांश सदस्यों का विश्वास एवं समर्थन श्री रामसमुझ यादव की तकनीकी पैनल की ओर है।
जहां वरिष्ठ इंजीनियरों लाइन स्टाफ एवं संविदा कर्मियों का झुकाव तकनीकी पैनल की ओर है वहीं पूर्व अध्यक्ष श्री के. एल. पाटीदार, एन.सी गुप्ता, जी.के वैष्णव, केके तिवारी, एम. पाटीदार, रमेश यादव, सुशील शर्मा, राजू चौहान, प्रेम रावल, श्याम लाल यादव, योगेश डोंगरे, गजेंद्र गीते, संजय विधानी, प्रकाश काले और उपेंद्र जैन सहित अधिकांश कर्मचारी संघ एवं खिलाड़ियों का समर्थन तकनीकी पैनल को प्राप्त है।