Press "Enter" to skip to content

Indore News: बिजली कंपनी ने वसूली अभियान तेज किया

* संभाग स्तर के क्षेत्र में दिया टारगेट

* बकाया वसूली के लिए भी पहुंच रही टीम

Indore News: बीते डेढ़ 2 वर्षों से विद्युत वितरण कंपनी द्वारा वसूली अभियान एक तरह से बराबर नहीं चल रहा था जिसे अब कहीं जाकर फिर से तेजी से शुरुआत की है। बिजली कंपनी ने जहां गत महीने भी बेहतर वसूली की है वहीं अब खासकर बकायेदारों के पास कंपनी अफसर तक पहुंचने लगे हैं। बताया जाता है कि समझौता के तहत बकायेदारों को नोटिस देकर लोक अदालत में भी दस के माध्यम से भुगतान के लिए बुलाया था, लेकिन उसमें भी उतनी सफलता नहीं मिली है। यह भी कहा जा रहा है कि उपभोक्ताओं को अगर मीटर रोडिंग से लेकर मीटर से संबंधित किसी भी तरह की समस्या हो तो यह टोल फ्री नंबर 19 12 पर शिकायत दर्ज करा सकता है तो दूसरी ओर ऑनलाइन भुगतान पर भी अब धीरे-धीरे उपभोक्ता रुचि ले रहे हैं जो लगातार भुगतान भी कर रहे हैं। इसके साथ ही वसूली टारगेट को लेकर लगातार अफसरों के निर्देश के बाद अब तेजी से काम हो रहा है और उस अनुसार वसूली अभियान भी चलाया जा रहा है। बिजली कंपनी अफसरों ने लगातार वसूली अभियान के लिए शहर संभाग स्तर पर इस तरह की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत लगातार टीम फील्ड में रहते हुए वसूली टारगेट पूरा करने का प्रयास कर रही है गौरतलब है कि बिजली कंपनी द्वारा वसूली अभियान बेहद कम चलने से भी परेशानी हुई है और बकायादार बढ़ते हो गए हैं इसलिए एक बार फिर से वसूली अभियान तेज करते हुए लगातार फील्ड में रहने के निर्देश अफसरों को भी दिए गए हैं। बिजली कंपनी के सभी 30 जून के अंतर्गत आने वाले इलाकों में वसूली अभियान तेज कर दिया गया है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में सामान भी सीज किया जा रहा है तो जब्ती, कुर्की का काम शहरी क्षेत्र में भी हो रहा है। प्रत्येक तीन माह में लगने वाली लोक अदालत के माध्यम से भी बिजली कंपनी द्वारा प्रयास रहते हैं कि बकायादार समझौता के तहत भुगतान कर सकते हैं लेकिन इसमें भी बेहतर सफलता नहीं मिल पा रही है।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »