Press "Enter" to skip to content

इंदौर का हवाई अड्डा फिर 24 घंटे चालू रहेगा

Indore News in hindi – इंदौर के देवी अहिल्या विमानतल पर सात माह बाद फिर देर रात और अलसुबह उड़ानें आ-जा सकेंगी। 30 अक्टूबर से विमानतल 24 घंटे खुला रहेगा। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने नया विंटर शेड्यूल जारी किया है।

इसमें कुछ उड़ानों के समय में भी बदलाव हुआ है। इंदौर में रात की आखिर उड़ान ढाई बजे की होगी, जो पुणे से आएगी, जबकि सुबह 5 बजे बेंगलुरु के लिए इंदौर से विमान रवाना होगा।

अभी तक आखिरी फ्लाइट 11 बजे आती थी और सुबह छह बजे मुंबई के लिए पहली उड़ान जाती थी। इस कारण एयरपोर्ट रात में बंद कर दिया जाता था, लेकिन अब उड़ानों के बदलाव के बाद 24 घंटे एयरपोर्ट चालू रहेगा, इससे भविष्य में उड़ानों की संख्या में इजाफा हो सकता है, क्योंकि 24 घंटे विमानतल खुला रहने से कई कंपनियां यहां अपने विमान पार्क कर सकती हैं। इससे अलसुबह की उड़ानें भी संचालित हो जाती हैं।

कम हो गई उड़ान
कोरोनाकाल के पहले इंदौर की एयर कनेक्टिविटी देश के कई शहरों से हो गई थी। इंदौर से 100 उड़ानें संचालित होती थीं, जो अब घटकर 70 रह गई हैं। फिलहाल इंदौर से नई दिल्ली, मुबंई, कोलकता, चेन्नई, हैदराबाद, चंडीगढ़, गोवा, बेलागावी, किशनगढ़, नागपुर, जम्मू, जोधपुर, जबलपुर, बिलासपुर, ग्वालियर, रायपुर, लखनऊ, प्रयागराज, अहमदाबाद और गोंदिया के लिए इंदौर से उड़ानें संचालित होती हैं। इस बार विंटर शेड्यूल में नई उड़ानें शहर को नहीं मिली हैं। 30 अक्टूबर से लागू होने वाले विंटर शेड्यूल की अवधि 26 मार्च तक रहेगी।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »