Press "Enter" to skip to content

Indore News – इंदौर जिले में शांति और सौहार्द के साथ मनाया गया मोहर्रम

कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर श्री सिंह ने किया संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण

Indore News: इंदौर में 20 अगस्त को मुहर्रम त्योहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस दौरान जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था तथा शासन द्वारा जारी की गई। कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के उद्देश्य से कलेक्टर मनीष सिंह ने जिले के विभिन्न स्थानों एवं संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ डीआईजी मनीष कपूरिया, राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। कलेक्टर सिंह ने डीआईजी कपूरिया के साथ जवाहर मार्ग स्थित मुकेरीपुरा मस्जिद, बड़वाली चौकी, बम्बई बाजार आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने बताया कि इस वर्ष मुस्लिम संप्रदाय के सभी प्रमुख व्यक्तियों द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन तथा शांति समिति द्वारा घर पर रहकर त्यौहार मनाने के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का संकल्प लिया गया था। इस संकल्प को प्रत्यक्ष रूप देते हुए समाज के सभी प्रमुख व्यक्तियों एवं लोगों ने घर पर ही रहकर मुहर्रम त्यौहार मनाया तथा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए पूर्ण रूप से प्रशासन का सहयोग किया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए तथा फोर्स मोबिलाइजेशन भी किया गया था। प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा लोगों से लगातार संवाद बनाए रखने की समझाइश भी दी जा रही थी। कलेक्टर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने के उद्देश्य से फैलाई जा रही भ्रामक खबरों पर भी प्रशासन द्वारा सख्त नजर रखी गई थी। ऐसे असामाजिक व्यक्ति जिनके द्वारा उक्त तरह की भ्रामक अफवाह फैलाई जा रही थी उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »