Press "Enter" to skip to content

इनरव्हील क्लब का तीन दिवसीय मल्टी डिस्ट्रिक्ट रैली नॉर्थ वेस्ट “ओडिसी” शुरू

परिवार को बांध कर रखती है महिलाए : श्रीमती सुमित्रा महाजन 
फिल्म अभिनेत्री दिव्या सेठ के आतिथ्य में होगा 1 हजार साइकिल का वितरण

Indore News। शुक्रवार को एक गरिमामय समारोह में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने होटल शेर्टन ने इनरव्हील क्लब की तीन दिवसीय मल्टी डिस्ट्रिक्ट रैली नॉर्थ वेस्ट ओडिसी का रंगारंग शुभारंभ किया। इस मौके पर एसोसिशन प्रेसिडेंट एंड नेशनल रिप्रजेंटेटिव प्रीति गुगनानी और डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन बीना शाह विशेष रूप से उपस्थित थी। समारोह में श्रीमती महाजन ने सम्पूर्ण आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि महिलाये एक परिवार की मुख्य इकाई ही नही होती वह पूरे परिवार को बांध कर रखती है। एक बार महिला जो ठान लेती है वह उसे पूरा करती है। अपनी संतान को संस्कार देना हो, शिक्षा देना हो या उसे सशक्त बनाना हो, यह कार्य एक महिला अच्छे से कर सकती है। श्रीमती महाजन ने आगे कहा कि हमारी संस्कृति में विवाह को एक संस्कार माना है लेकिन आज कल वे टूट अधिक रहे है। झांसा देकर किया गया विवाह में न स्थायित्व होता और न उसमे कोई प्रेम होता है। ऐसे विवाह से महिलाए बचे।

भोपाल लेगसी क्लब प्रेसिडेंट स्वर्णा गुप्ता एवं रोटेरियन घनश्याम सिंह  ने बताया कि इस तीन दिवसीय आयोजन में 14 क्लब की 600 महिलाए भाग ले रही है जो मध्य प्रदेश सहित उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब आदि प्रदेशों से आई है। सभी का रजिस्ट्रेशन हुआ और हर डिस्ट्रिक का ग्रुप फोटो हुआ। कन्वीनर थी नंदिनी भार्गव और वसुधा चंदचुड थी। इस आयोजन को होस्ट किया होस्ट 304 ने। अतिथि स्वागत अनिता सिंह, संध्या गुप्ता, रचना मालपानी, पल्लवी चोकसी ने किया। शाम को पैनल डिस्कशन हुआ जिसमे सभी महिलाओं ने भाग लिया। प्रीति गुगनानी ने बताया कि दूसरे दिन 5 अगस्त शनिवार को फिल्म अभिनेत्री दिव्या सेठ के आतिथ्य में 1 हजार साइकिल का वितरण होगा। ये साइकिल सरकारी स्कूल की छात्राओ को वितरित की जाएगी। भारतनातय्म की प्रस्तुति होगी एवं डॉ. मोहित भंडारी की स्पीच होगी।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »