कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव आने के बाद यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (Chris Gayle) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन में हिस्सा लेने के लिए दुबई के लिए उड़ान भर दी है। विंडीज दिग्गज गेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट कर खबर की पुष्टि की। आईपीएल 2020 के लिए जारी की गई बीसीसीआई की गाइडलाइन्स के मुताबिक हर खिलाड़ी, स्टाफ और मैनेजमेंट के सदस्य को यूएई रवाना होने से पहले दो कोविड-19 टेस्ट करवाना अनिवार्य है।
टेस्ट में निगेटिव आने के बाद ही वो यूएई जा सकेंगे।हालांकि गेल के लिए ये टेस्ट और भी अहम था क्योंकि हाल ही में वो जमैका में पिछले हफ्ते हुई विश्व चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता उसेन बोल्ट के जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए थे। बोल्ट के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद पार्टी में मौजूद सभी लोगों के लिए कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया था। लेकिन गेल के टेस्ट का नतीजा निगेटिव रहा। किंग्स इलेवन पंजाब के इस खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को ये जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा, “कुछ दिन पहले, मैंने पहला कोविड-19 टेस्ट करवाना, यात्रा करने से पहले मेरे दोनों टेस्ट निगेटिव आने जरूरी हैं।” गेल ने दूसरी पोस्ट में लिखा, “दूसरा टेस्ट का नतीजा निगेटिव रहा।” आक्रामक बल्लेबाजी ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “मैं 2020 में घर पर ही रहूंगा, फिर यात्रा नहीं करूंगा…नहीं।” बता दें कि यूएई पहुंच चुके पंजाब और राजस्थान रॉयल्स टीमों के सभी खिलाड़ियों के पिछले 6 दिन में कराए गए तीन कोविड टेस्ट में निगेटिव आने पर दोनों टीमों में आज से अभ्यास शुरू करने का फैसला किया है। दुबई की गर्मी से बचने के लिए टीमें शाम को अभ्यास करेंगी। गेल भी आज शाम तक दुबई पहुंच जाएंगे। जिसके बाद उन्हें 6 दिन के आइसोलेशन में रहना होगा।
Be First to Comment