IPL 2020: में इन खिलाड़ियों ने फेंके हैं मेडन ओवर, देखें पूरी लिस्ट |

sadbhawnapaati
2 Min Read

आईपीएल 2020 के अब तक 20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसमें मुंबई की टीम ने शानदार जीत दर्ज की. इस आईपीएल सीजन में अब तक चार गेंदबाजों ने ही मेडेन ओवर फेंके हैं, जिनके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं. ट्रेंट बोल्ट ट्रेंट बोल्ट इस सूची में चौथे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने अब तक पांच मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका है. यह ओवर उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध मैच में फेंका था. नवदीप सैनी नवदीप सैनी इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं, जो इस साल आरसीबी की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.

नवदीप सैनी भी आईपीएल 2020 में एक मेडन ओवर फेंक चुके हैं, जो उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध मैच में फेंका था. शेल्डन कॉटरेल शेल्डन कॉटरेल इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के विरुद्ध मैच में एक मेडेन ओवर फेंका था और बेहतरीन प्रदर्शन किया था. शिवम मावी शिवम मावी भी इस सूची में शामिल हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के विरुद्ध मैच में एक मेडेन ओवर फेंका था और इसी मैच में उन्होंने क्विंटन डी कॉक का विकेट भी हासिल किया था. आज का मैच आईपीएल के 13वें सीजन का 21वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच आज शाम 7:30 बजे से अबु धाबी में खेला जाएगा। फिलहाल, दोनों टीमे 4-4 पॉइंट के साथ KKR चौथे और CSK 5वें नंबर पर है।

Share This Article
684 Comments