.
PL 2021 Players Auction: आईपीएल नीलामी में क्रिस मॉरिस, काइल जेमीसन, ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने जहां रिकॉर्ड राशि पर खरीदा, वहीं कई अनकैप्ड खिलाड़ियों ने भी बड़ी रकम हासिल कर सुर्खियां बटोरीं।
मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को खरीदा
नीलामी में बिकने वाले अंतिम खिलाड़ी 21 साल के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर रहे। महान सचिन तेंदुलकर के बेटे को मुंबई इंडियंस ने उनके आधार मूल्य 20 लाख रूपये में खरीदा जिस फ्रेंचाइजी के लिये वह खेला करते थे।
आइए जानते हैं इस ऑक्शन किस टीम ने कितनी रकम खर्च की और कौन सा खिलाड़ी कितनी राशि में किस टीम से जुड़ा…
चेन्नई सुपरकिंग्स (राशि खर्च: 17.35 करोड़ रुपये) :
कृष्णप्पा गौतम (9.25 करोड़ रुपये), मोईन अली (सात करोड़ रुपये), चेतेश्वर पुजारा (50 लाख रुपये), के भगत वर्मा (20 लाख रुपये), सी हरि निशांत (20 लाख रुपये), एम हरिशंकर रेड्डी (20 लाख रुपये
दिल्ली कैपिटल्स (राशि खर्च: 11.25 करोड़ रुपये)
टॉम कुरेन (5.25 करोड़ रुपये), स्टीवन स्मिथ (2.20 करोड़ रुपये), सैम बिलिंग्स (दो करोड़ रुपये), उमेश यादव (एक करोड़ रुपये), रिपल पटेल (20 लाख रुपये), विष्णु विनोद (20 लाख रुपये), लुकमान मेरीवाला (20 लाख रुपये), एम सिद्धार्थ (20 लाख रुपये)
कोलकाता नाइट राइडर्स (राशि खर्च: 7.55 करोड़ रुपये)
शाकिब अल हसन (3.2 करोड़ रुपये), हरभजन सिंह (दो करोड़ रुपये), बेन कटिंग (75 लाख रुपये), करुण नायर (50 लाख रुपये), पवन नेगी (50 लाख रुपये), वेंकटेश अय्यर (20 लाख रुपये), शेल्डन जैक्सन (20 लाख रुपये), वैभव अरोड़ा (20 लाख रुपये)
मुंबई इंडियंस (राशि खर्च: 11.70 करोड़ रुपये)
नाथन कूल्टर-नाइल (पांच करोड़ रुपये), एडम मिल्ने (3.20 करोड़ रुपये), पीयूष चावला (2.40 करोड़ रुपये), जेम्स नीशाम (50 लाख रुपये), युद्धवीर चरक (20 लाख रुपये), मार्को जेनसन (20 लाख रुपये), अर्जुन तेंदुलकर (20 लाख रुपये)
पंजाब किंग्स (राशि खर्च: 34.40 करोड़ रुपये)
झाय रिचर्डसन (14 करोड़ रुपये), रिले मेरेडिथ (आठ करोड़ रुपये), शाहरुख खान (5.25 करोड़ रुपये), मोइसेस हेनरिक्स (4.20 करोड़ रुपये), डेविड मलान (1.5 करोड़ रुपये), फैबियन एलेन (75 लाख रुपये), जलज सक्सेना (30 लाख रुपये), सौरभ कुमार (20 लाख रुपये), उत्कर्ष सिंह (20 लाख रुपये)
राजस्थान रॉयल्स (राशि खर्च: 24.20 करोड़ रुपये)
क्रिस मॉरिस (16.25 करोड़ रुपये), शिवम दुबे (4.40 करोड़ रुपये), चेतन सकारिया (1.20 करोड़ रुपये), मुस्ताफिजुर रहमान (एक करोड़ रुपये), लियाम लिविंगस्टोन (75 लाख रुपये), केसी करियप्पा (20 लाख रुपये), आकाश सिंह (20 लाख रुपये), कुलदीप यादव (20 लाख रुपये)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (राशि खर्च: 35.05 करोड़ रुपये)
काइल जैमीसन (15 करोड़ रुपये), ग्लेन मैक्सवेल (14.25 करोड़ रुपये), डैन क्रिश्चियन (4.80 करोड़ रुपये), सचिन बेबी (20 लाख रुपये), रजत पाटीदार (20 लाख रुपये), मोहम्मद अजहरुद्दीन (20 लाख रुपये), सुयश प्रभुदेसाई (20 लाख रुपये), कोना श्रीकर भारत (20 लाख रुपये)
सनराइजर्स हैदराबाद (राशि खर्च: 3.8 करोड़ रुपये)
केदार जाधव (दो करोड़ रुपये), मुजीब जादरान (1.5 करोड़ रुपये), जे सुचित (30 लाख रुपये)
Be First to Comment