मध्य प्रदेश के 11 जिलों में मंगलवार सुबह जेईई मेन्स के एग्जाम के दौरान एक अलग तरह का नजारा देखने को मिला। पहली बार छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर एंट्री कराई गई। वहीं, कोविड-19 से बचाव के लिए गाइडलाइन का खास ख्याल रखा गया। एक मीटर की दूरी पर खड़े छात्रों ने हैंड सैनिटाइज किया। फिर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद अंदर उनके एडमिट कार्ड को भी सैनिटाइज्ड किया गया। सेंटर के अंदर छात्रों को मास्क भी उपलब्ध कराया गया। भाेपाल में ट्रिनिटी कैम्पस में परीक्षा हो रही है।
वहीं, इंदौर में देवास नाका स्थित आयोन डिजिटल जोन पर परीक्षा शुरू हुई। इस दौरान ना फुल आस्तीन नजर आई, ना हाईहील। सभी छात्र गाइडलाइन का पालन करके ही सेंटर पर पहुंचे। सुबह दिखा यह नजारा बैठने की जगह, मॉनिटर, की-बोर्ड, माउस, वेब कैमरा, डेस्क और कुर्सी को सबसे पहले सैनिटाइज किया गया। सेंटर के सभी दरवाजों के हैंडल, रेलिंग, लिफ्ट के बटन आदि को भी सैनिटाइज किया गया। परीक्षा केंद्र पर पहुंचे बच्चों को सबसे पहले एक मीटर दूरी पर खड़ा रखा गया। परीक्षा केंद्र पहुंचने पर सुरक्षाकर्मी द्वारा हर कैंडीडेट्स की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। कैंडीडेट्स सैनिटाइजर की 50 एमएल की बोतल परीक्षा केंद्र में साथ लेकर गए। कैंडीडेट्स को तीन लेयर वाले मास्क एग्जाम सेंटर में दिए गए। ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (JEE MAIN EXAM) की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच आयोजित की जा रही है। वहीं, नीट की परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को किया जाएगा। ये दोनों ही परीक्षाएं देश की बड़ी परीक्षाएं है क्योंकि इनसे आईआईटी से इंजीनिरिंग और मेडिकल की पढ़ाई का रास्ता खुलता है। हालांकि कोरोनाकाल में ये परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। जिसके लिए छात्रों को अपना ख्याल रखना होगा।
… [Trackback]
[…] Find More here on that Topic: sadbhawnapaati.com/jee-exam-2020-madhya-pradesh-ke-11-jhilo-main/ […]