JEE Main 2020 परीक्षा के लिए Answer Key जारी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

 

JEE Main 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2020 परीक्षा की ‘आंसर की’ जारी कर दी है। जेईई मेन परीक्षा की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। जिन अभ्यर्थियों ने इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली जेईई मेन परीक्षा दी है, वो अपनी आंसर की jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं। अभ्यर्थी ‘आंसर की’ को चैलेंज भी दे सकते हैं। अगर अभ्यर्थियों को लगता है कि उनका कोई उत्तर सही है, तो इस स्थिति में वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही ऑनलाइन आंसर की को चुनौती दे सकते हैं।

ध्यान रहे कि आंसर की को चैलेंज अभ्यर्थी दस सितंबर तक ही दे सकते हैं। अभ्यर्थियों को हर प्रश्न के आंसर को चुनौती देने के लिए दो सौ रुपये का शुल्क देना होगा।इस साल जेईई मेन की परीक्षा एक सितंबर से लेकर छह सितंबर के बीच आयोजित हुई हैं। बताया जा रहा है कि जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट 11 सितंबर को आ सकता है। छात्र अपनी आंसर की डाउनलोड करने के बाद इसे देख सकते हैं। बता दें कि जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को होगी। पहले यह परीक्षा 23 सितंबर को होनी थी, लेकिन इसे स्थगित करके 27 सितंबर कर दिया गया है। गौरतलब है कि इस साल 80 से 85 फीसदी छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा दी है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
110 Comments