JEE Main 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2020 परीक्षा की ‘आंसर की’ जारी कर दी है। जेईई मेन परीक्षा की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। जिन अभ्यर्थियों ने इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली जेईई मेन परीक्षा दी है, वो अपनी आंसर की jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं। अभ्यर्थी ‘आंसर की’ को चैलेंज भी दे सकते हैं। अगर अभ्यर्थियों को लगता है कि उनका कोई उत्तर सही है, तो इस स्थिति में वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही ऑनलाइन आंसर की को चुनौती दे सकते हैं।
ध्यान रहे कि आंसर की को चैलेंज अभ्यर्थी दस सितंबर तक ही दे सकते हैं। अभ्यर्थियों को हर प्रश्न के आंसर को चुनौती देने के लिए दो सौ रुपये का शुल्क देना होगा।इस साल जेईई मेन की परीक्षा एक सितंबर से लेकर छह सितंबर के बीच आयोजित हुई हैं। बताया जा रहा है कि जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट 11 सितंबर को आ सकता है। छात्र अपनी आंसर की डाउनलोड करने के बाद इसे देख सकते हैं। बता दें कि जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को होगी। पहले यह परीक्षा 23 सितंबर को होनी थी, लेकिन इसे स्थगित करके 27 सितंबर कर दिया गया है। गौरतलब है कि इस साल 80 से 85 फीसदी छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा दी है।
Be First to Comment