Press "Enter" to skip to content

एसएससी जीडी कांस्टेबल आंसर-की जारी, 25 फरवरी तक कर सकते हैं आपत्ति दर्ज

रोजगार. कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी कांस्टेबल जीडी उत्तर कुंजी 2022 जारी कर दी है. जो उम्मीदवार सीएपीएफ में कॉन्स्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में एसएसएफ, राइफलमैन (जीडी) और सिपाही के लिए एनसीबी परीक्षा 2022 में उपस्थित हुए हैं, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर प्रोविजनल आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

एसएससी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल आंसर-की के आधार पर 25 फरवरी 2023 तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न या उत्तर चुनौती के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा. 25 फरवरी, 2023 को शाम 05:00 बजे के बाद प्राप्त अभ्यावेदनों पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा.

डाउनलोड करें आंसर-की
स्टेप 1: एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध एसएससी जीडी आंसर-की 2022 लिंक पर .
स्टेप 3: लॉग- इन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर .
स्टेप 4: आपकी उत्तर कुंजी स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 5: इसे चेक करें और आगे के लिए डाउनलोड करके प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.
बता दें कि एसएससी ने जनवरी में कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. चयन प्रक्रिया के अगले चरणों में, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, मेडिकल परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा.

Spread the love
More from Education NewsMore posts in Education News »