JEE Main 2021 Live : तीसरे चरण की जेईई परीक्षाएं 20 जुलाई से – केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने फेसबुक और ट्विटर पर लाइव बोले

sadbhawnapaati
2 Min Read

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार, छह जुलाई, 2021 को शाम सात बजे ट्विटर और फेसबुक पर लाइव संबोधन किया। हालाँकि लाइव संबोधन में अपरिहार्य कारणों से करीब 15 मिनट की देरी हो चुकी थी। इस दौरान उन्होंने संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य यानी जेईई मेन – 2021 के तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा से संबंधित सूचनाओं को साझा किया। अपने संबोधन में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों की सुरक्षा और भविष्य सुनिश्चित करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि तीसरे चरण की जेईई परीक्षाएं 20 जुलाई, 2021 से 25 जुलाई, 2021 तक होंगी।
करीब सात मिनट बोले शिक्षा मंत्री, पीएम का जताया आभार
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने अपने करीब सात मिनट के संबोधन में जेईई परीक्षा प्रणाली में बदलावों को स्वीकृति देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। डॉ निशंक ने बताया कि अब परीक्षाएं चार चरणों में और 13 भाषाओं में होने लगी हैं। वहीं, नई आयोजन तिथियों और परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराने समेत अन्य सहयोग के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ निशंक ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी धन्यवाद दिया। साथ ही धैर्य रखने के लिए अभिभावकों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए, उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं भी दीं। डॉ निशंक ने कहा कि छात्रों की सुविधा के लिए एनटीए की ओर से उम्मीदवारों को उनकी इच्छानुसार नजदीकी परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा मंत्री ने एनटीए को धन्यवाद भी दिया।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

छात्रों को आवेदन का पुन: मौका दिया जाएगा
छात्रों को आवेदन का पुन: मौका दिया जाएगा। तीसरे चरण के आवेदन छह जुलाई से आठ जुलाई, मध्य रात्रि तक स्वीकार किए जाएंगे। 
 वहीं, चौथे चरण के आवेदन के लिए नौ जुलाई से 12 जुलाई, 2021 की मध्य रात्रि तक स्वीकार किए जाएंगे और परीक्षा 27 जुलाई, 2021 से 02 अगस्त, 2021 तक आयोजित की जाएंगी।

[/expander_maker]

Share This Article