Press "Enter" to skip to content

कमल नाथ ने ईवीएम पर उठाए सवाल, कहा- मतपत्र से हों चुनाव

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सफाई कामगार प्रकोष्ठ की बैठक से पहले मीडिया से चर्चा में कहा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर एक बार फिर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि कई देश इसकी जगह मतपत्र से चुनाव कराने लगे हैं।
भारत और कुछ देश ही हैं, जहां ईवीएम से चुनाव होते हैं। इसकी विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठते हैं। कांग्रेस की सरकार आई तो मतपत्र से चुनाव कराने की हम निर्वाचन आयोग से मांग करेंगे।
उधर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कमलनाथ के मतपत्र से चुनाव कराए जाने की बात पर कहा कि जब जमीन नहीं होती तो इस तरह की बाते करते है।
चुनाव जनता जिताती है, बैलेट पेपर नहीं। वोट देने का काम जनता करती है। जनता है नहीं तो बैलेट पेपर की बात करते है।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस सफाई कामगार प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक में हिस्सा लेने आए कमल नाथ ने मीडिया से चर्चा में कहा कि जब अमेरिका में मतपत्र से चुनाव हो सकते हैं तो फिर भारत में क्यों नहीं।
इसको लेकर कई बार बात हो चुकी है और सवाल भी उठ चुके हैं। इस मुद्दे पर सभी विपक्षी दलों से भी चर्चा की जाएगी। कांग्रेस की सरकार आने पर मतपत्र से चुनाव कराने की मांग भी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि कमलनाथ सरकार के समय प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य निर्वाचन आयोग से मतपत्र से चुनाव कराने की मांग की थी।
गुना जिले में पुलिसकर्मियों और शिकारियों के बीच मुठभेड़ की घटना को लेकर कहा कि हम तो पहले से कह रहे हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था के बुरे हाल हैं। सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
भाजपा धर्म के बाद अब समाज में देश को बांटेगी
कार्यक्रम में कमलनाथ ने कहा कि भाजपा धर्म के बाद अब समाज को देश में बांटेेगी। मुद्दों से भटकाने की राजनीति की जा रही है पर आज का युवा समझदार है। वो सच्चाई को पहचानता है।
हम कहते हैं कि आप कांग्रेस या कमल नाथ का साथ न दें पर सच्चाई का साथ अवश्य दें क्योंकि बात प्रदेश और नौजवानों के भविष्य की है।
हमने सफाई कामगार प्रकोष्ठ का गठन इसलिए किया है क्योंकि यह वह वर्ग है, जिसकी ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है। इस दौरान प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने नगरीय निकाय चुनाव में प्रतिनिधित्व देने की मांग की।
Spread the love
More from Madhya Pradesh NewsMore posts in Madhya Pradesh News »