Kangana Ranaut के बाद अब Adhyan Suman ने खोला Bollywood Parties में Drugs का राज, बोले मैंने देखा…

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

 

Sushant SIngh Rajput Case में ड्रग एंगल आने पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बॉलीवुड पार्टीज (Bollywood Parties) में ड्रग्स (Drugs) यूज को लेकर ट्वीट किया था. उनका ये दावा भी था कि इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं. कंगना के इस दावे के बाद सोशल मीडिया (Social media) पर हंमागा मच गया था. वहीं अब इस मामले में जाने-माने अभिनेता अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने बॉलीवुड पार्टीज में ड्रग्स इस्तेमाल किए जाने की पुष्टि करते हुए कंगना के दावे को सही ठहराया है. इसके अलावा अध्ययन ने बताया कि उन्होंने खुद ये सब देखा भी है.

अध्ययन सुमन ने बॉलीवुड की हाई प्रोफाइल पार्टीज के बारे में कई शॉकिंग खुलासे किए हैं. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा- ‘इंडस्ट्री में मेरे शुरुआती दिनों में मुझे ये अनुभव हुआ था. मैं कई बड़ी, हाई प्रोफाइल पार्टीज में गया था, जहां मैंने कुछ एक्टर्स को ड्रग्स करते हुए देखा. हालांकि, ऐसा कहना गलत होगा कि सभी ड्रग्स करते हैं, क्योंकि ऐसा नहीं है. हाई प्रोफाइल पार्टीज में कुछ लोग ऐसा करते हैं और ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने ड्रग्स तो छोड़ो ऐसी पार्टीज में जाना ही बंद कर दिया’. इसके अलावा उनसे जब बॉलीवुड पार्टीज में ड्रग यूज पर कंगना द्वारा दिए गए बयान पर कमेंट करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा- ‘कंगना बहुत बड़ी स्टार हैं और मैं बहुत छोटा एक्टर. मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहूंगा, यही बेहतर होगा. कंगना बड़ी स्टार है और वो सब जानती हैं’. बहरहाल, आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में आए ड्रग एंगल की जांच में जुटी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स लेन-देन के मामले में रिया चक्रवर्ती के छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के फ्लैट मैनेजर सैमुअल मिरांडा को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घर छापेमारी की थी.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
153 Comments