बल्लेबाज सुरेश रैना के बाद अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने भी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितम्बर से होने वाले आईपीएल के 13 वें सत्र से अपना नाम वापस ले लिया है. हरभजन ने कहा है कि वह निजी कारणों से इस टूर्नामेंट से बाहर हो रहे हैं. इसी के साथ सीएसके को टूर्नामेंट शुरु होने के पहले ही दूसरा झटका लगा है.
इससे पहले हरभजन के इस सप्ताह की शुरुआत में ही टीम के साथ जुड़ने की संभावनाएं व्यक्त की गयी थीं. हरभजन सीएसके की टीम का अहम हिस्सा रहे हैं. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2018 की आईपीएल नीलामी 2 करोड़ के आधार मूल्य पर खरीदा था. उन्होंने अभी तक 160 आईपीएल मैचों में 150 विकेट लिए हैं. पिछले सत्र में सीएसके के लिए उन्होंने 11 मैचों में 16 विकेट लिए थे.
Be First to Comment