बॉलीवुड के छोटे नवाब यानी सैफ अली खान (Saif Ali Khan 50th birthday) पटौदी ने जिंदगी के 50 साल पूरे कर लिए हैं. उनका जन्म 16 अगस्त 1970 को हुआ था. उन्होंने रविवार को अपनी जिंदगी पचास साल पूरे किए. इस मौके पर उनकी पत्नी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने एक खास किस्म तोहफा दिया है.
आप चाहें तो अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर इतनी बड़ी शख्सियत को उनकी पत्नी क्या गिफ्ट दे सकती है. आइए हम बताते हैं कि वो गिफ्ट क्या है. बल्कि करीना ने उस गिफ्ट की एक झलक भी दिखाया है. करीना ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “जन्मदिन की शुभकामानाएं. मैंने सैफ के 50वें जन्मदिन पर एक खास वीडियो बनाया था. इसमें उनकी जिंदगी के 50 सालों को समाहित करने का प्रयास किया है. मैंने उन्हें बीती रात ये दिखाया भी. यह करीब 22 मिनट का वीडियो बना है. हालांकि इसके बाद भी मुझे लगता है कि अभी बहुत कुछ और कहना है. मैं यहां उस वीडियो की एक झलक शेयर कर रही हूं. इसमें उस वीडियो से निकली हुई 50 तस्वीरें हैं. यह वीडियो हमारे दिल के बेहद करीब है.” आगे उन्होंने अपना प्यार भी जता दिया. करीना ने खुलकर अपने पति के लिए इंस्टाग्राम पर लिखा, “मेरे प्यार, जन्मदिन की खूब सारी बधाई. तुमने वाकई 50 से ज्यादा कलेवर बदले हैं और जिंदगी को जी भर के जिया है.” बता दें कि सैफ ने दो शादियां की हैं. उनका पहली पत्नी अमृता सिंह से अलगाव हो चुका है. सैफ की पहली पत्नी से दोनों बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान ज्यादातर सैफ के साथ नजर आते हैं.
Be First to Comment