Mp News: खंडवा का अर्दला बांध ओवरफ्लो, 5 जगह रिसाव, 7 गांव पर खतरा

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

रात में ही ट्रैक्टर से डैम तक पहुंचे अफसर, रिपेयरिंग में जुटी टीम
 

भोपाल।
 खंडवा में दो दिन से हो रही भारी बारिश की वजह से आबना नदी पर बना अर्दला बांध ओवरफ्लो हो गया। 5 जगह से पानी का रिसाव होने लगा। मिट्टी की बंधान में रिसाव की खबर लगते ही सोमवार रात को ही कलेक्टर, जल संसाधन और राजस्व विभाग के अफसर मौके पर पहुंच गए। अफसरों को डैम पर ट्रैक्टर से जाना पड़ा।
जल संसाधन विभाग की ईई मेघा चौरे ने बताया कि मछली ठेकेदार ने डैम में जालियां लगा रखी थी। इस वजह पानी रुक गया और वेस्ट वेयर की तरफ नहीं बढ़ सका। डैम ओवरफ्लो हुआ तो पानी का रिसाव होने लग गया। जालियां हटाने के बाद वेस्ट वेयर से पानी की निकासी बढ़ी तो मंगलवार की सुबह तक 5 में से 4 लीकेज बंद हो गए। बाकी के 1 लीकेज में रिसाव कम हो गया है। मौके पर जेसीबी और पोकलेन मशीन भेज दी है। रिपेयरिंग की जा रही है।
पंधाना एसडीएम कुमार शानू ने बताया कि राजस्व विभाग के तहसीलदार, पटवारी रातभर गांव अर्दला में डटे रहे। मौके से डैम के हालात में वरिष्ठ कार्यालय को सूचना दी। फिलहाल, खतरे की कोई बात नहीं है। ओवरफ्लो के कारण जो लीकेज हुए, वो बंद हो गए हैं। बांध की बंधान मिट्टी की है, इसकी रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है। सोमवार रात को कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर बांध का निरीक्षण किया।
डैम के निचले हिस्से में 7 गांव बसे हैं
डैम के निचले हिस्से में सात गांव बसे हैं। यदि किसी प्रकार से हालात बिगड़ते हैं, तो इन गांवों को खाली कराना पड़ सकता है। सोमवार रात के समय राजस्व विभाग के अफसरों ने इन गांवों में जाकर लोगों से मुलाकात की। ग्रामीणों से कहा कि यदि कोई खतरे की स्थिति बनती है तो आप गांव खाली कर दें। इन गांवों में डापक्या, बुलियाखेड़ी, बरखेड़ी, खारवा, गोबरिया, रोशनहार, सोनगिर शामिल हैं।
पंधाना विधानसभा का अर्दला गांव खंडवा जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर है। यहां आबना नदी पर 2011-12 में जल संसाधन और सिंचाई विभाग ने 11 करोड़ की लागत से मिट्टी की पाल देकर बांध बनवाया था। डैम की जलभराव क्षमता 3 मिलियन क्यूबिक मीटर है। बांध 100 एकड़ से ज्यादा जमीन में फैला हुआ है। इस डैम से 600 हेक्टेयर जमीन में सिंचाई होती है। डैम निर्माण का ठेका एक भाजपा नेता ने लिया था।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।