आज से शुरू होंगे फुटबॉल के मुकाबले
Khelo India Youth Games Indore। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत आज से इंदौर में बास्केटबॉल का रोमांच प्रारंभ हुआ। प्रतियोगिता में पहले दिन जोश और जुनून के साथ पुरुष और महिला वर्ग के आठ मुकाबले खेले गए। इनमें से पुरुष वर्ग के चार और महिला वर्ग के भी चार मुकाबले हुए। आज एक फरवरी से एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल राऊ में फुटबॉल (पुरूष) की प्रतिस्पर्धा प्रारंभ होगी।
बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स के दो कोर्ट में आज मुख्य रूप से पुरुष वर्ग में पंजाब विरूद्ध कर्नाटक चंडीगढ़ विरूद्ध उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश विरूद्ध राजस्थान तथा तमिलनाडु विरूद्ध केरल के मुकाबले हुए। इसी तरह महिला वर्ग में केरल विरूद्ध कर्नाटक छत्तीसगढ़ विरूद्ध महाराष्ट्र मध्यप्रदेश विरूद्ध पंजाब तथा तमिलनाडु विरूद्ध राजस्थान के रोमांचक मैच हुए।
आज होने वाले मुकाबले
बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में आज एक फरवरी को बास्केटबॉल पुरुष वर्ग में चंडीगढ़ विरूद्ध केरल राजस्थान विरूद्ध कर्नाटक तमिलनाडू विरूद्ध उत्तर प्रदेश तथा पंजाब विरूद्ध मध्यप्रदेश के मैच होंगे। महिला वर्ग में तमिलनाडू विरूद्ध महाराष्ट्र कर्नाटक विरूद्ध मध्यप्रदेश राजस्थान विरूद्ध छत्तीसगढ़ तथा पंजाब विरूद्ध केरल के मैच खेले जाएंगे। इस बास्केटबाल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल 3 फरवरी को तथा फाइनल मुकाबला 4 फरवरी को खेला जाएगा।
फुटबॉल के मुकाबले
एमराल्ड हाइट्स स्कूल में आज एक फरवरी से फुटबॉल (पुरूष) की प्रतिस्पर्धा प्रारंभ होगी जो 10 फरवरी तक चलेगी। पहले दिन एक फरवरी को केरल विरूद्ध पंजाब का मुकाबला सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। दोपहर 2:30 बजे से मध्यप्रदेश विरूद्ध अरुणाचल प्रदेश के मध्य मैच खेला जायेगा।
5 फरवरी से होंगे कबड्डी के मुकाबले
अभय प्रशाल में टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं तीन फरवरी तक चलेंगी। इसी तरह 05 फरवरी से अभय प्रशाल में कबड्डी के मैच शुरू होंगे जो 09 फरवरी तक चलेंगे। इसी प्रकार 06 फरवरी से 10 फरवरी तक इंदौर टेनिस क्लब में लॉन टेनिस की तथा 06 फरवरी से 09 फरवरी तक बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं होंगी।