Press "Enter" to skip to content

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान पर कातिलाना हमला, आरोपी गिरफ्तार

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रैली में फायरिंग हुई। इस दौरान इमरान के दोनों पैरों में गोली लगी। उन्होंने इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हमलावर को पुलिस ने पकड़ लिया है।

इस बीच इमरान पर गोली चलाने वाले ने एक पाकिस्तानी चैनल से बात की। इस दौरान उसने कहा कि इमरान खान मुल्क को गुमराह कर रहे हैं। वे अपनी रैली के दौरान सिर्फ शोर शराबा कर रहे हैं। अजान के दौरान भी डेक बजाकर शोर मचाया जा रहा है। इससे नाराज होकर मैंने उन्हें मारने की कोशिश की। मैं सिर्फ इमरान को मारना चाहता था। मुझे किसी ने नहीं भेजा है।

हमलावर ने कहा कि मैंने यह हमला करने का प्लान उस दिन बनाया था, जिस दिन इमरान ने लाहौर से रैली (आजादी मार्च) शुरू की थी। जब उससे पूछा गया कि इस हमले में उसके साथ कोई और भी था? इस पर हमलावर ने कहा कि मैंने हमले का प्लान अकेले बनाया और हमले को अकेले ही अंजाम दिया। मैं बाइक पर अकेले आया था, जिसे मैंने अपने मामा की दुकान पर खड़ा किया था। हमले में शामिल इस शख्स का नाम फैसल भट्ट बताया जा रहा है।

इस हमले को लेकर भारत ने सतर्क प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम करीब से इस पर नजर रखे हुए हैं और हम हालात की निगरानी करना जारी रखेंगे। इस पर अभी ज्यादा कुछ कहने के लिए नहीं है।
Spread the love
More from International newsMore posts in International news »